Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Cannes 2016: रेड कार्पेट पर दिखा बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा

Cannes 2016: रेड कार्पेट पर दिखा बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा

India TV News Desk
Updated : May 14, 2016 19:16 IST
  • Cannes Film Festival में इस बार भारतीय फिल्में और बॅालीवुड हसीनाएं छाई हुई हैं। 11 से 22 मई तक फ्रांस में होने वाले 69th कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन, मल्लिका शेरावत के अलावा, सोनम, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस पहुंच रही हैं। आयोजकों के आंकडों के मुताबिक इस साल कान्स समारोह में फिल्म उद्योग के 40,000 पेशेवर भाग ले रहें हैं और दुनिया के 4,500 पत्रकार भी शामिल होगें।
    Cannes Film Festival में इस बार भारतीय फिल्में और बॅालीवुड हसीनाएं छाई हुई हैं। 11 से 22 मई तक फ्रांस में होने वाले 69th कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन, मल्लिका शेरावत के अलावा, सोनम, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस पहुंच रही हैं। आयोजकों के आंकडों के मुताबिक इस साल कान्स समारोह में फिल्म उद्योग के 40,000 पेशेवर भाग ले रहें हैं और दुनिया के 4,500 पत्रकार भी शामिल होगें।
  • Cannes Film Festival में अपने खूबसूरत अंदाज को पेश करती ऐश्वर्या  क्योंकि यह उनका 15th अपीयरेंस होगा।
    Cannes Film Festival में अपने खूबसूरत अंदाज को पेश करती ऐश्वर्या क्योंकि यह उनका 15th अपीयरेंस होगा।
  • Cannes Film festival में मल्लिका शेरावत बॉलीवुड हस्तियों में पहले कॉन्स फिल्म महोत्सव के लिए फ्रांस पहुंची।
    Cannes Film festival में मल्लिका शेरावत बॉलीवुड हस्तियों में पहले कॉन्स फिल्म महोत्सव के लिए फ्रांस पहुंची।
  • ऐश्वर्या ने कहा, कि वे कॉन्स के हर पल को संजो कर रखती है और इसके लिए वे लॉरियल पेरिस, इंडियन और वर्ल्ड मीडिया की शुक्रगुजार हैं।
    ऐश्वर्या ने कहा, कि वे कॉन्स के हर पल को संजो कर रखती है और इसके लिए वे लॉरियल पेरिस, इंडियन और वर्ल्ड मीडिया की शुक्रगुजार हैं।
  • मल्लिका शेरावत ने इस दौरान कई तरह से फोटोशूट भी करवाए।
    मल्लिका शेरावत ने इस दौरान कई तरह से फोटोशूट भी करवाए।
  • Cannes Film Festival में ऐश्वर्या का कॉन्स के साथ 15 साल का  बहुत ही सुंदर सफर रहा है।
    Cannes Film Festival में ऐश्वर्या का कॉन्स के साथ 15 साल का बहुत ही सुंदर सफर रहा है।
  • मल्लिका शेरावत का यह खूबसूरत ड्रेस लेबनान के एक डिजाइनर ने तैयार किया जिसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस भी पहना हैं।
    मल्लिका शेरावत का यह खूबसूरत ड्रेस लेबनान के एक डिजाइनर ने तैयार किया जिसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस भी पहना हैं।
  • लॉरियल पेरिस ने ये भी घोषणा की है कि ऐश्वर्या 13 और 14 मई फेस्टिवल में शामिल हुई हैं, जबकि सोनम कपूर 15 और 16 मई को शामिल होगी।
    लॉरियल पेरिस ने ये भी घोषणा की है कि ऐश्वर्या 13 और 14 मई फेस्टिवल में शामिल हुई हैं, जबकि सोनम कपूर 15 और 16 मई को शामिल होगी।
  • फ्रांस में शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट अपीयरेंस की शुरुआत मल्लिका शेरावत ने गुरुवार को कर दी। वे क्रीम कलर के गाउन में नजर आईं।
    फ्रांस में शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट अपीयरेंस की शुरुआत मल्लिका शेरावत ने गुरुवार को कर दी। वे क्रीम कलर के गाउन में नजर आईं।
  • खबरों के अनुसार कान्स फेस्टिवल में शिरकत करने आई ऐश ने अपनी फिल्म सरबजीत का प्रमोशन भी किया।
    खबरों के अनुसार कान्स फेस्टिवल में शिरकत करने आई ऐश ने अपनी फिल्म सरबजीत का प्रमोशन भी किया।
  • अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने प्रेमी साइरिल ऑक्जेनफेन्स के साथ भारतीयों जैसा रोमांस करना चाहती हैं और उन्हें जल्द ही मुंबई बुलाना चाहती हैं।
    अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने प्रेमी साइरिल ऑक्जेनफेन्स के साथ भारतीयों जैसा रोमांस करना चाहती हैं और उन्हें जल्द ही मुंबई बुलाना चाहती हैं।
  • Cannes Film Festival में छाया रहा बाॅलीवुड का जलवा ऐश्वर्या का दिखा एक अलग ही खूबसूरत अंदाज।
    Cannes Film Festival में छाया रहा बाॅलीवुड का जलवा ऐश्वर्या का दिखा एक अलग ही खूबसूरत अंदाज।
  • Cannes Film Festival में एक दिन पहले कॉन्स  पहुंची मल्लिका ने फेस्टिवल में हिस्सा लेते ही समंदर के किनारे फोटोशूट भी कराया।
    Cannes Film Festival में एक दिन पहले कॉन्स पहुंची मल्लिका ने फेस्टिवल में हिस्सा लेते ही समंदर के किनारे फोटोशूट भी कराया।
  • कॉन्स  फिल्म महोत्सव में रेड कारपेट पर ऐश्वर्या गोल्डन ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं।
    कॉन्स फिल्म महोत्सव में रेड कारपेट पर ऐश्वर्या गोल्डन ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं।
  • Cannes Film Festival में रेड कारपेट पर मल्लिका शेरावत के गाउन में नीचे की तरफ ब्लू फ्लॉवर वर्क वाली प्रिंटिंग में मल्लिका गजब की खूबसूरत लग रही है।
    Cannes Film Festival में रेड कारपेट पर मल्लिका शेरावत के गाउन में नीचे की तरफ ब्लू फ्लॉवर वर्क वाली प्रिंटिंग में मल्लिका गजब की खूबसूरत लग रही है।
  • ऐश्वर्या ने इस मौके पर कहा, लॉरियल पेरिस और इंडिया को प्रजेंट करना एक सम्मान की बात है।
    ऐश्वर्या ने इस मौके पर कहा, लॉरियल पेरिस और इंडिया को प्रजेंट करना एक सम्मान की बात है।
  • Cannes Film Festival में ऐश्वर्या ने कहा कि वह फ्रेंच रिविएरा में लॉरियल के मेंबर के साथ टाइम एक्सपेंड करने को तैयार है। लॉरियल पेरिस और इंडिया को प्रजेंट करने में उन्हे बेहद गर्व महसूस होता है।
    Cannes Film Festival में ऐश्वर्या ने कहा कि वह फ्रेंच रिविएरा में लॉरियल के मेंबर के साथ टाइम एक्सपेंड करने को तैयार है। लॉरियल पेरिस और इंडिया को प्रजेंट करने में उन्हे बेहद गर्व महसूस होता है।