Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. ये हैं बॉलीवुड की वर्जिन भूतनी, उर्वशी रौतेला

ये हैं बॉलीवुड की वर्जिन भूतनी, उर्वशी रौतेला

India TV Entertainment Desk
Published : July 14, 2016 18:29 IST
  • उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में हॉट और बिंदास एक्‍ट्रेस के रूप में पहचान बना चुकी हैं और ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ उनकी तीसरी फिल्‍म हैं। इसमें वह एडल्‍ट कॉमेडी करती नजर आएंगी।
    उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में हॉट और बिंदास एक्‍ट्रेस के रूप में पहचान बना चुकी हैं और ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ उनकी तीसरी फिल्‍म हैं। इसमें वह एडल्‍ट कॉमेडी करती नजर आएंगी।
  • इसके साथ ही हाल ही में वे टी सीरीज क नए गीत दुपट़टा में भी नजर आ रही है इस गीत को सिंगर मीका सिंग ने गाया है।
    इसके साथ ही हाल ही में वे टी सीरीज क नए गीत दुपट़टा में भी नजर आ रही है इस गीत को सिंगर मीका सिंग ने गाया है।
  • उर्वशी रौतेला को हनी सिंह के वीडियो एलबम ‘लवडोज’ से पहचान मिली और निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्‍म सिंह ‘साहब द ग्रेट’ से उनको बॉलीवुड में ब्रेक मिला।
    उर्वशी रौतेला को हनी सिंह के वीडियो एलबम ‘लवडोज’ से पहचान मिली और निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्‍म सिंह ‘साहब द ग्रेट’ से उनको बॉलीवुड में ब्रेक मिला।
  • ’द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ में उर्वशी रौतेला ने एक वर्जिन भूतनी को बोल्‍ड किरदार के रोल में हैं। वर्जिन भूतनी के इस किरदार के बारे में मीडिया से बात करते हुए उर्वशी का कहना है कि इस किरदार में हास्‍य,रोमांस और मारधाड़ सभी करने को मिला और यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।
    ’द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ में उर्वशी रौतेला ने एक वर्जिन भूतनी को बोल्‍ड किरदार के रोल में हैं। वर्जिन भूतनी के इस किरदार के बारे में मीडिया से बात करते हुए उर्वशी का कहना है कि इस किरदार में हास्‍य,रोमांस और मारधाड़ सभी करने को मिला और यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।
  • उर्वशी की नजर में यह किरदार जटिल था क्‍योंकि इस रोल को परदे पर तीन लड़को के साथ निभाना था।
    उर्वशी की नजर में यह किरदार जटिल था क्‍योंकि इस रोल को परदे पर तीन लड़को के साथ निभाना था।
  • उर्वशी मानती है कि कहानी के अनुसार बोल्‍ड किरदार को जीना अभिनय का एक पार्ट है और ऐसे किरदार को आपको सकारात्‍मक सोच के साथ देखना चाहिए ना कि नकारात्‍मक सोच के साथ।
    उर्वशी मानती है कि कहानी के अनुसार बोल्‍ड किरदार को जीना अभिनय का एक पार्ट है और ऐसे किरदार को आपको सकारात्‍मक सोच के साथ देखना चाहिए ना कि नकारात्‍मक सोच के साथ।
  • गौरतलब है कि ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ में डबल मीनिंग संवाद के साथ ही उर्वसी के हिस्‍से हॉट वर्जिन भूतनी का किरदार जीने का अवसर मिला है।
    गौरतलब है कि ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ में डबल मीनिंग संवाद के साथ ही उर्वसी के हिस्‍से हॉट वर्जिन भूतनी का किरदार जीने का अवसर मिला है।
  • उर्वशी रौतेला ने जहां बॉलीवुड में अब तक तीन फिल्‍में की हैं,वहीं उनको काफी पहले कन्‍नड़ सिनेमा में ‘एरावत’ में रोल करने का अवसर मिला था,इसमें वह कन्‍नड़ फिल्‍मों के ख्‍यात हीरो दर्शन के साथ काम करने का अवसर मिला था और इस फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ सफलता मिली थी।
    उर्वशी रौतेला ने जहां बॉलीवुड में अब तक तीन फिल्‍में की हैं,वहीं उनको काफी पहले कन्‍नड़ सिनेमा में ‘एरावत’ में रोल करने का अवसर मिला था,इसमें वह कन्‍नड़ फिल्‍मों के ख्‍यात हीरो दर्शन के साथ काम करने का अवसर मिला था और इस फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ सफलता मिली थी।
  • बॉलीवुड में ‘सिंह साहब द ग्रेट’,’सनम रे’ के बाद ‘द ग्रैट ग्रैंड मस्‍ती’ में नजर आ चुकी है। हालांकि माडलिंग की दुनिया में वह जाना पहचाना नाम है।
    बॉलीवुड में ‘सिंह साहब द ग्रेट’,’सनम रे’ के बाद ‘द ग्रैट ग्रैंड मस्‍ती’ में नजर आ चुकी है। हालांकि माडलिंग की दुनिया में वह जाना पहचाना नाम है।
  • पहली नजर में वल्‍गर लगी थी ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’
उर्वशी रौतेला ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया था कि जब उनको ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ फिल्‍म की कहानी सुनाई थी तो पहली नजर में यह फिल्‍म उनको वल्‍गर लगी थी।
    पहली नजर में वल्‍गर लगी थी ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ उर्वशी रौतेला ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया था कि जब उनको ‘द ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ फिल्‍म की कहानी सुनाई थी तो पहली नजर में यह फिल्‍म उनको वल्‍गर लगी थी।
  • भूतनी का किरदार को लेकर भी मन में संकोच था लेकिन फिल्‍म निर्देशक इंद्र कुमार से मुलाकात के बांद उन्‍होंने इस फिल्‍म को साइन कर लिया। लेकिन उर्वशी का मानना है कि एडल्‍ट कॉमेडी एक बड़ा जॉनर बनकर उभर रहा है पहले इस तरह की फिल्‍में कम बनती थी लेकिन अब इस तरह की फिल्‍मों में बड़े स्‍टार भी अभिनय कर रहे हैं।
    भूतनी का किरदार को लेकर भी मन में संकोच था लेकिन फिल्‍म निर्देशक इंद्र कुमार से मुलाकात के बांद उन्‍होंने इस फिल्‍म को साइन कर लिया। लेकिन उर्वशी का मानना है कि एडल्‍ट कॉमेडी एक बड़ा जॉनर बनकर उभर रहा है पहले इस तरह की फिल्‍में कम बनती थी लेकिन अब इस तरह की फिल्‍मों में बड़े स्‍टार भी अभिनय कर रहे हैं।
  • बॉलीवुड में एक और पहाड़न एक्‍ट्रस
कंगना रनौत और प्रिटी जिंटा की तरह उर्वशी रौतेला भी बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेस में से एक है जिनका संबंध पहाड़ी इलाके से हैं,फर्क सिर्फ इतना है कि कंगना और प्रिटी का संबंध जहां हिमाचल से हैं वहीं ‘उर्वशी रौतेला’ का संबंध उत्‍तराखंड से हैं।
    बॉलीवुड में एक और पहाड़न एक्‍ट्रस कंगना रनौत और प्रिटी जिंटा की तरह उर्वशी रौतेला भी बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेस में से एक है जिनका संबंध पहाड़ी इलाके से हैं,फर्क सिर्फ इतना है कि कंगना और प्रिटी का संबंध जहां हिमाचल से हैं वहीं ‘उर्वशी रौतेला’ का संबंध उत्‍तराखंड से हैं।
  • गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और उदिता गोस्‍वामी का संबंध में उत्‍तराखंड से रहा है।
    गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और उदिता गोस्‍वामी का संबंध में उत्‍तराखंड से रहा है।
  • उर्वशी रोतैला ने बेहद कम उम्र में ‘आई एम सी- मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीता था लेकिन कम उम्र होने के चलते उनसे यह अवार्ड वापस ले लिया गया था।
    उर्वशी रोतैला ने बेहद कम उम्र में ‘आई एम सी- मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीता था लेकिन कम उम्र होने के चलते उनसे यह अवार्ड वापस ले लिया गया था।