Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 25 year in Bollyood: 'बरसात' से 'आश्रम' तक, उतार चढ़ाव भरा रहा है बॉबी देओल का एक्टिंग करियर

25 year in Bollyood: 'बरसात' से 'आश्रम' तक, उतार चढ़ाव भरा रहा है बॉबी देओल का एक्टिंग करियर

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 01, 2020 12:27 IST
  • अभिनेता बॉबी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं है। धरमेंद्र के छोटे बेटे होने के साथ साथ बॉबी देओल ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में भी दी हैं।
    Image Source : twitter/Surajtiwarisur4/iambobbydeol

    अभिनेता बॉबी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं है। धरमेंद्र के छोटे बेटे होने के साथ साथ बॉबी देओल ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में भी दी हैं।

  • हालांकि उनका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है और बॉबी देओल ने काफी समय तक नाकामी का भी गम उठाया है। लेकिन उन्होंने कभी गिव अप नहीं किया और फिर एक बार बेवसीरीज के जरिए वो लौट कर आए हैं।
    Image Source : twitter/AmitRebel2

    हालांकि उनका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है और बॉबी देओल ने काफी समय तक नाकामी का भी गम उठाया है। लेकिन उन्होंने कभी गिव अप नहीं किया और फिर एक बार बेवसीरीज के जरिए वो लौट कर आए हैं।

  • करियर की शुरूआत की बात करें तो बॉबी देओल की पहली फिल्म थी बरसात, इसमें ट्विंकल खन्ना ने भी अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। फिल्म में दो नए सितारो की ताजगी पब्लिक ने महसूस की और फिल्म ने सफलता का जश्न भी मनाया।
    Image Source : instagram/iambobbydeol

    करियर की शुरूआत की बात करें तो बॉबी देओल की पहली फिल्म थी बरसात, इसमें ट्विंकल खन्ना ने भी अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। फिल्म में दो नए सितारो की ताजगी पब्लिक ने महसूस की और फिल्म ने सफलता का जश्न भी मनाया।

  • उनकी हिट फिल्मों में सोल्जर, अजनबी, बिच्छू, गुप्त, रेस, हमराज जैसी फिल्में रही हैं।
    Image Source : instagram/iambobbydeol

    उनकी हिट फिल्मों में सोल्जर, अजनबी, बिच्छू, गुप्त, रेस, हमराज जैसी फिल्में रही हैं।

  • हालांकि एक समय ऐसा आया जब बॉबी देओल की फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं कर रही थी।. उन्हें काम नहीं मिल रहा था और उन्हें एक आर्केस्टा में बैंड तक बजाना पड़ा। ये उनकी हिम्मत थी कि बुरे वक्त में उन्होंने हार मानने की बजाय काम का सम्मान किया औऱ अपने हौंसले को बनाए रखा।
    Image Source : instagram/iambobbydeol

    हालांकि एक समय ऐसा आया जब बॉबी देओल की फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं कर रही थी।. उन्हें काम नहीं मिल रहा था और उन्हें एक आर्केस्टा में बैंड तक बजाना पड़ा। ये उनकी हिम्मत थी कि बुरे वक्त में उन्होंने हार मानने की बजाय काम का सम्मान किया औऱ अपने हौंसले को बनाए रखा।

  • हालांकि कुछ सालों में वक्त फिर बदला औऱ बॉबी कई फिल्मो में नजर आए.
    Image Source : instagram/iambobbydeol

    हालांकि कुछ सालों में वक्त फिर बदला औऱ बॉबी कई फिल्मो में नजर आए.

  • बॉबी सलमान खान की फिल्म रेस 3 में भी दिखे और उनकी हालिया बेव सीरीज आश्रम भी काफी चर्चा में है।
    Image Source : instagram/iambobbydeol

    बॉबी सलमान खान की फिल्म रेस 3 में भी दिखे और उनकी हालिया बेव सीरीज आश्रम भी काफी चर्चा में है।