Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. थप्पड़ कांड से लेकर इंटीमेट वीडियो तक, इन 5 विवादों से हिला था 'बिग बॉस OTT 3' का घर, बाहर भी सुनाई दी थी गूंज

थप्पड़ कांड से लेकर इंटीमेट वीडियो तक, इन 5 विवादों से हिला था 'बिग बॉस OTT 3' का घर, बाहर भी सुनाई दी थी गूंज

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: August 02, 2024 19:41 IST
  • 'बिग बॉस OTT 3' के घर में विवाद न हो क्या ऐसा हो सकता है? बिग बॉस के इतिहास में हर सीजन ने एक से बढ़कर एक विवाद दिखाए। घर के अंदर से लेकर बाहर की दुनिया में इस पर चर्चा शुरू हो गई। 'बिग बॉस OTT 3' का सीजन भी विवादों से अछूता नहीं रहा है। मारपीट से लेकर इंटीमेट वीडियो को लेकर इस सीजन में विवाद खड़े हुए। किसी पर शो के कंटेस्टेंट ने सफाई दी तो वहीं किसी विवाद को लेकर मेकर्स को सफाई देनी पड़ी। ऐसे ही विवादों की लंबी लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं जो इस सीजन के फ्लैशबैक में आपको लेकर जाएंगे।
    Image Source : X
    'बिग बॉस OTT 3' के घर में विवाद न हो क्या ऐसा हो सकता है? बिग बॉस के इतिहास में हर सीजन ने एक से बढ़कर एक विवाद दिखाए। घर के अंदर से लेकर बाहर की दुनिया में इस पर चर्चा शुरू हो गई। 'बिग बॉस OTT 3' का सीजन भी विवादों से अछूता नहीं रहा है। मारपीट से लेकर इंटीमेट वीडियो को लेकर इस सीजन में विवाद खड़े हुए। किसी पर शो के कंटेस्टेंट ने सफाई दी तो वहीं किसी विवाद को लेकर मेकर्स को सफाई देनी पड़ी। ऐसे ही विवादों की लंबी लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं जो इस सीजन के फ्लैशबैक में आपको लेकर जाएंगे।
  • 'बिग बॉस OTT 3' में थप्पड़ कांड की खूब चर्चा रही। अरमान मलिक की दूसरी पत्नी को विशाल ने कहा था कि भाभी सुंदर लगती हैं और इसी को लेकर क्लेश हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि इस बारे में जानने के बाद अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। पहले विशाल को कसूरवार ठहराया गया, बाद में विशाल के माता-पिता शो में आए और बताया कि अरमान को गलतफहमी हुई है। विशाल को भी लोगों का सपोर्ट मिला।
    Image Source : X
    'बिग बॉस OTT 3' में थप्पड़ कांड की खूब चर्चा रही। अरमान मलिक की दूसरी पत्नी को विशाल ने कहा था कि भाभी सुंदर लगती हैं और इसी को लेकर क्लेश हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि इस बारे में जानने के बाद अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। पहले विशाल को कसूरवार ठहराया गया, बाद में विशाल के माता-पिता शो में आए और बताया कि अरमान को गलतफहमी हुई है। विशाल को भी लोगों का सपोर्ट मिला।
  • अरमान मलिक की दो शादियां भी खूब चर्चा में रहीं। उन्हें लगातार ट्रोल किया गया और कहा गया कि वो अपनी गलती पर सफाई देकर उसे बार-बार जस्टीफाई करते हैं। ट्रोलिंग झेलते-झेलते अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक इतना परेशान हो गईं कि उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाया और पुलिस के पास पहुंचकर ट्रोलर्स और धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बात यहां पर नहीं रुकी, पायल मलिक ने अरमान से तलाक लेने का भी ऐलान कर दिया। ये भी कहा गया कि वो ऐसा पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं।
    Image Source : X
    अरमान मलिक की दो शादियां भी खूब चर्चा में रहीं। उन्हें लगातार ट्रोल किया गया और कहा गया कि वो अपनी गलती पर सफाई देकर उसे बार-बार जस्टीफाई करते हैं। ट्रोलिंग झेलते-झेलते अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक इतना परेशान हो गईं कि उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाया और पुलिस के पास पहुंचकर ट्रोलर्स और धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बात यहां पर नहीं रुकी, पायल मलिक ने अरमान से तलाक लेने का भी ऐलान कर दिया। ये भी कहा गया कि वो ऐसा पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं।
  • 'बिग बॉस' के घर में रोमांस, कोजी होना और प्यार भरी बातें करना अब आम बात हो गई है, लेकिन इस सीजन के ऊपर अलग ही आरोप लगा और ऐसे में मेकर्स को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। दरअसल अरमान मलिक और कृतिका देर रात कोजी होते दिखे, इसी क्लिप के साथ छेड़खानी करके इसका एक इंटीमेट वीडियो बना दिया गया और आरोप लगाया गया कि शो में अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस पर मेकर्स न सिर्फ सफाई दी बल्कि अरमान मलिक और कृतिका मलिक को भी दायरे में रहने की सलाह दी।
    Image Source : X
    'बिग बॉस' के घर में रोमांस, कोजी होना और प्यार भरी बातें करना अब आम बात हो गई है, लेकिन इस सीजन के ऊपर अलग ही आरोप लगा और ऐसे में मेकर्स को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। दरअसल अरमान मलिक और कृतिका देर रात कोजी होते दिखे, इसी क्लिप के साथ छेड़खानी करके इसका एक इंटीमेट वीडियो बना दिया गया और आरोप लगाया गया कि शो में अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस पर मेकर्स न सिर्फ सफाई दी बल्कि अरमान मलिक और कृतिका मलिक को भी दायरे में रहने की सलाह दी।
  • 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला को ऐज शेम करने का मुद्दा छाया रहा था। इस बार भी ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी को ऐज शेम किया गया। ऐसा करने वाली कोई और नहीं बल्कि सना मकबूल थी। उनके ऐसा करने का सिला भी उन्हें मिला और होस्ट अनिल कपूर ने उन्हें फटकार लगाई। इसके अलावा भी अरमान मलिक भी विशाल के पापा को ऐज शेम करते नजर आए थे, जिसे लेकर दोनों के बीच दोबारा बहस हुई थी।
    Image Source : X
    'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला को ऐज शेम करने का मुद्दा छाया रहा था। इस बार भी ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी को ऐज शेम किया गया। ऐसा करने वाली कोई और नहीं बल्कि सना मकबूल थी। उनके ऐसा करने का सिला भी उन्हें मिला और होस्ट अनिल कपूर ने उन्हें फटकार लगाई। इसके अलावा भी अरमान मलिक भी विशाल के पापा को ऐज शेम करते नजर आए थे, जिसे लेकर दोनों के बीच दोबारा बहस हुई थी।
  • 'बिग बॉस' के हर सीजन में हाइजीन का मुद्दा अहम रहता है। कभी बर्तन धुलने को लेकर बातें होती हैं तो कभी स्विमिंग पूर और बेडरूम एरिया को गंदा रखने के लिए कंटेस्टेंट को फटकार सुनने को मिलती है। इस सीजन में हाइजीन का मुद्दा चरम पर रहा। वड़ा पाव गर्ल और शिवानी को खास तौर पर हाइजीन को लेकर घेरा गया। अनिल कपूर ने भी सफाई का खास ध्यान रखने के लिए कहा। वड़ा पाव गर्ल के कई वीडियो भी काफी वायरल हुए।
    Image Source : X
    'बिग बॉस' के हर सीजन में हाइजीन का मुद्दा अहम रहता है। कभी बर्तन धुलने को लेकर बातें होती हैं तो कभी स्विमिंग पूर और बेडरूम एरिया को गंदा रखने के लिए कंटेस्टेंट को फटकार सुनने को मिलती है। इस सीजन में हाइजीन का मुद्दा चरम पर रहा। वड़ा पाव गर्ल और शिवानी को खास तौर पर हाइजीन को लेकर घेरा गया। अनिल कपूर ने भी सफाई का खास ध्यान रखने के लिए कहा। वड़ा पाव गर्ल के कई वीडियो भी काफी वायरल हुए।