अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’की शूटिंग के लिए सभी सितारे मुंबई से ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए हैं। ये सभी सितारे चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुए। कोरोना काल में सुरक्षा की वजह से ऐसा पहली बार हुआ है कि इंटरनेशनल शूटिंग शिड्यूल के लिए सेलिब्रिटी चार्टर्ड प्लेन से गए। ब्रिटेन रवाना होने से पहले ये सभी सेलिब्रिटीज एक साथ मुंबई इंटरनेशनल एंयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
‘बेलबॉटम’फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता भी हैं। फिल्म ‘बेलबॉटम’ का निर्माण वाशु भगनानी के ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जा रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद यह उन फिल्मों में से एक है जिसकी शूटिंग शुरू की जाने की घोषणा की गई है।
अक्षय मास्क लगाए हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। शूटिंग को लेकर अक्षय ने अपने बयान में कहा था कि इस नई सामान्य स्थिति ने हमें काम करने के एक ऐसे अलग तरीके से रूबरू कराया है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं जितना सेट पर लौटकर खुश हूं, उतना ही अपने आस-पास के लोगों की रक्षा करना भी जरूरी है।
खास बात है कि जिस चार्टर्ड प्लेन से सभी सितारे जिस रवाना हुए हैं वो सभी चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस है। इस बात की जानकारी खुद निर्देशक रंजीत एम. ने इंटरव्यू में दी थी।
फिल्म निर्माता जैकी भगनानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किए गए हैं क्योंकि टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण हूं। फिल्म के 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज होने की संभावना है।
संपादक की पसंद