Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. रजनीगंधा से खट्टा मीठा तक, मिडिल क्लास की खूबसूरती को स्क्रीन पर फिल्माने में माहिर थे बासु चटर्जी

रजनीगंधा से खट्टा मीठा तक, मिडिल क्लास की खूबसूरती को स्क्रीन पर फिल्माने में माहिर थे बासु चटर्जी

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 04, 2020 13:46 IST
  • हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर बासु चटर्जी ने 4 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंन 70 और 80 के दशक में शानदार फिल्में बनाई हैं। इनमें मिडिल क्लास की खूबसूरती को स्क्रीन पर बखूबी फिल्माया है। उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी और बासु भट्टाचार्या जैसे फिल्ममेकर्स के साथ मिलकर भी बेस्ट फिल्में दी हैं। बासु चटर्जी ने शादीशुदा जिंदगी, प्यार, रिश्ते के अलावा सोशल मुद्दों पर भी मूवीज बनाई हैं। इनमें एक रुका हुआ फैसला, कमला की मौत शामिल है। उनकी हिट मूवीज में रजनीगंधा, शौकीन, चमेली की शादी, बातों बातों में, छोटी सी बात और खट्टा मीठा सहित कई शामिल हैं।
    Image Source : instagram: tia.sebastian

    हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर बासु चटर्जी ने 4 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंन 70 और 80 के दशक में शानदार फिल्में बनाई हैं। इनमें मिडिल क्लास की खूबसूरती को स्क्रीन पर बखूबी फिल्माया है। उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी और बासु भट्टाचार्या जैसे फिल्ममेकर्स के साथ मिलकर भी बेस्ट फिल्में दी हैं। बासु चटर्जी ने शादीशुदा जिंदगी, प्यार, रिश्ते के अलावा सोशल मुद्दों पर भी मूवीज बनाई हैं। इनमें एक रुका हुआ फैसला, कमला की मौत शामिल है। उनकी हिट मूवीज में रजनीगंधा, शौकीन, चमेली की शादी, बातों बातों में, छोटी सी बात और खट्टा मीठा सहित कई शामिल हैं।

  • रजनीगंधा मूवी साल 1974 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमोल पालेकर, विद्या सिन्हा और दिनेश ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई थी। इसे फिल्मफेयर में बेस्ट पिक्चर, पॉपुलर अवॉर्ड और क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया था। 
    Image Source : instagram: tia.sebastian

    रजनीगंधा मूवी साल 1974 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमोल पालेकर, विद्या सिन्हा और दिनेश ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई थी। इसे फिल्मफेयर में बेस्ट पिक्चर, पॉपुलर अवॉर्ड और क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया था। 

  • बातों बातों में मूवी को बासु चटर्जी ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इसमें अमोल पालेकर और टीन मुनीम ने अहम भूमिका निभाई थी।
    Image Source : instagram: tia.sebastian

    बातों बातों में मूवी को बासु चटर्जी ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इसमें अमोल पालेकर और टीन मुनीम ने अहम भूमिका निभाई थी।

  • छोटी सी बात 1976 में रिलीज हुई थी। इसे 70 के दशक की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। 
    Image Source : instagram: tia.sebastian

    छोटी सी बात 1976 में रिलीज हुई थी। इसे 70 के दशक की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। 

  • खट्टा मीठा 1978 में रिलीज हुई थी। इसमें अशोक कुमार, राकेश रोशन, बिंदिया गोस्वामी, पर्ल देवेन वर्मा सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।  
    Image Source : instagram: tia.sebastian

    खट्टा मीठा 1978 में रिलीज हुई थी। इसमें अशोक कुमार, राकेश रोशन, बिंदिया गोस्वामी, पर्ल देवेन वर्मा सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।  

  • शौकीन फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी मूवी में अशोक कुमार, उत्पल दत्त, एके हंगल, रति अग्निहोत्री और मिथुन चक्रवर्ती भी नज़र आए थे। 
    Image Source : social media

    शौकीन फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी मूवी में अशोक कुमार, उत्पल दत्त, एके हंगल, रति अग्निहोत्री और मिथुन चक्रवर्ती भी नज़र आए थे।