Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'तेरी मिट्टी' और 'फिलहाल' जैसे हिट गानों के सिंगर बी प्राक के घर आने वाला है नया सदस्य

'तेरी मिट्टी' और 'फिलहाल' जैसे हिट गानों के सिंगर बी प्राक के घर आने वाला है नया सदस्य

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 24, 2020 12:44 IST
  • अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में सुपरहिट गाना गाने वाले फेमस पंजाबी सिंगर और कंपोजर बी प्राक के घर पर नया सदस्य आने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं। 
    Image Source : instagram: @bpraak

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में सुपरहिट गाना गाने वाले फेमस पंजाबी सिंगर और कंपोजर बी प्राक के घर पर नया सदस्य आने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं। 

  • बी प्राक ने अपनी पत्नी संग फोटो शेयर की है, जिसमें बच्चे के जन्म से पहले सेलिब्रेशन हो रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मम्मी और पापा आपका इंतजार कर रहे हैं।'
 
    Image Source : instagram: @bpraak

    बी प्राक ने अपनी पत्नी संग फोटो शेयर की है, जिसमें बच्चे के जन्म से पहले सेलिब्रेशन हो रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मम्मी और पापा आपका इंतजार कर रहे हैं।'

     

  • इस फोटो में बी प्राक की वाइफ बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोनों कपल रोमांटिक पोज दे रहे हैं। 
    Image Source : instagram: @bpraak

    इस फोटो में बी प्राक की वाइफ बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोनों कपल रोमांटिक पोज दे रहे हैं। 

  • इस अनाउंसमेंट के बाद नुपुर सेनन, कनिका कपूर, गौहर खान और मीका सिंह जैसी तमाम हस्तियों ने बी प्राक को बधाई दी है। 
    Image Source : instagram: @bpraak

    इस अनाउंसमेंट के बाद नुपुर सेनन, कनिका कपूर, गौहर खान और मीका सिंह जैसी तमाम हस्तियों ने बी प्राक को बधाई दी है। 

  • बता दें कि बी प्राक ने कई हिट गाने गाए हैं। उन्होंने अक्षय कुमार और नुपुर सेनन पर फिल्माया गया गाना 'फिलहाल' भी गाया था। 
    Image Source : instagram: @bpraak

    बता दें कि बी प्राक ने कई हिट गाने गाए हैं। उन्होंने अक्षय कुमार और नुपुर सेनन पर फिल्माया गया गाना 'फिलहाल' भी गाया था। 

  • बी प्राक, अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के हिट सॉन्ग 'बाला' में बतौर गेस्ट कंपोजर काम कर चुके हैं। 
    Image Source : instagram: @bpraak

    बी प्राक, अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के हिट सॉन्ग 'बाला' में बतौर गेस्ट कंपोजर काम कर चुके हैं।