Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत के परिजनों से मिलकर एकता कपूर के घर पहुंची अंकिता लोखंडे, सुशांत के पिता बिहार के लिए रवाना

सुशांत के परिजनों से मिलकर एकता कपूर के घर पहुंची अंकिता लोखंडे, सुशांत के पिता बिहार के लिए रवाना

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 17, 2020 0:24 IST
  • बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में काम कर चुकीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे मंगलवार को उनके परिवारवालों से मिलने बांद्रा स्थित अभिनेता के घर गई थीं। अंकिता वहां तब तक रहीं जब तक सुशांत के पिता होमटाउन के लिए रवाना नहीं हो गए। उनके जाने के बाद अंकिता वहां से निकली और एकता कपूर के घर गईं।
    Image Source : yogen shah

    बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में काम कर चुकीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे मंगलवार को उनके परिवारवालों से मिलने बांद्रा स्थित अभिनेता के घर गई थीं। अंकिता वहां तब तक रहीं जब तक सुशांत के पिता होमटाउन के लिए रवाना नहीं हो गए। उनके जाने के बाद अंकिता वहां से निकली और एकता कपूर के घर गईं।

  • अंकिता को सुशांत की बिल्डिंग के बाहर देखा गया था, जहां वह सफेद सलवार कमीज पहने चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं।
    Image Source : yogen shah

    अंकिता को सुशांत की बिल्डिंग के बाहर देखा गया था, जहां वह सफेद सलवार कमीज पहने चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं।

  • अंकिता के साथ प्रोड्यूसर संदीप सिंह थे, जो उन्हें संभालते दिख रहे थे।
    Image Source : yogen shah

    अंकिता के साथ प्रोड्यूसर संदीप सिंह थे, जो उन्हें संभालते दिख रहे थे।

  • संदीप के साथ ही अंकिता एकता कपूर के घर भी गई थीं। ऐसा हो सकता है कि अंकिता यहां प्रार्थना सभा रखना चाह रही हों।  हालांकि ये अभी तक कन्फर्म नहीं है। 
    Image Source : yogen shah

    संदीप के साथ ही अंकिता एकता कपूर के घर भी गई थीं। ऐसा हो सकता है कि अंकिता यहां प्रार्थना सभा रखना चाह रही हों।  हालांकि ये अभी तक कन्फर्म नहीं है। 

  • रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने आवास में सुशांत सिंह राजपूत फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए। वह महज 34 साल के थे।
    Image Source : YOGEN SHAH

    रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने आवास में सुशांत सिंह राजपूत फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए। वह महज 34 साल के थे।

  • अंकिता और सुशांत ने करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। साल 2016 तक दोनों साथ रहे और बाद में इनके बीच दूरी आ गई।सुशांत ने अंकिता के साथ 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था, बॉलीवुड से पहले इस सीरियल ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई थी।
    Image Source : yogen shah

    अंकिता और सुशांत ने करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। साल 2016 तक दोनों साथ रहे और बाद में इनके बीच दूरी आ गई।सुशांत ने अंकिता के साथ 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था, बॉलीवुड से पहले इस सीरियल ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई थी।