Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 25 सालों में कितना बदल गए 'सूर्यवंशम' एक्टर्स, हीरोइन की तो प्लेन क्रैश में गई जान, अब कहां है 'छोटा भानू प्रताप'?

25 सालों में कितना बदल गए 'सूर्यवंशम' एक्टर्स, हीरोइन की तो प्लेन क्रैश में गई जान, अब कहां है 'छोटा भानू प्रताप'?

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: May 21, 2024 14:25 IST
  • बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए आज 25 साल पूरे हो गए हैं। 'सूर्यवंशम' साल 1999 में रिलीज हुई थी। 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्च का डबल रोल था। वो हीरा ठाकुर और ठाकुर भानु प्रताप के रोल में नजर आए थे। उनके दोनों ही किरदारों के बीच तकरार दिखाई गई थी। बाप-बेटे के बीच की दूरी को दिखाने वाली इस फिल्म की कहानी लोगों को आज भी काफी पसंद है। यही वजह है कि लोग इसे टीवी पर खूब देखते हैं। वैसे बीते 25 सालों में फिल्म के सभी कलाकार काफी बदल गए हैं।
    Image Source : X
    बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए आज 25 साल पूरे हो गए हैं। 'सूर्यवंशम' साल 1999 में रिलीज हुई थी। 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्च का डबल रोल था। वो हीरा ठाकुर और ठाकुर भानु प्रताप के रोल में नजर आए थे। उनके दोनों ही किरदारों के बीच तकरार दिखाई गई थी। बाप-बेटे के बीच की दूरी को दिखाने वाली इस फिल्म की कहानी लोगों को आज भी काफी पसंद है। यही वजह है कि लोग इसे टीवी पर खूब देखते हैं। वैसे बीते 25 सालों में फिल्म के सभी कलाकार काफी बदल गए हैं।
  • अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में हीरा ठाकुर और ठाकुर भानु प्रताप दोनों का रोल अदा किया। ये दोनों किरदार बाप-बेटे के थे, जिनके बीच गहरी तकरार थी। दोनों ही रोल में अमिताभ बच्चन ने अलग छाप छोड़ी। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म घर-घर में हिट है।
    Image Source : X
    अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में हीरा ठाकुर और ठाकुर भानु प्रताप दोनों का रोल अदा किया। ये दोनों किरदार बाप-बेटे के थे, जिनके बीच गहरी तकरार थी। दोनों ही रोल में अमिताभ बच्चन ने अलग छाप छोड़ी। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म घर-घर में हिट है।
  • फिल्म 'सूर्यवंशम' में ठाकुर भानु प्रताप सिंह के पोते और ठाकुर हीरा सिंह के बेटे छोटा भानू प्रताप का किरदार निभाने वाले शख्स का नाम आनंद वर्धन है। आनंद अब काफी हैंडसम और डैशिंग हो गए हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आनंद वर्धन फिर से सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ने लगे हैं। खबर है कि वह जल्द ही एक तेलुगु फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर भी नजर आएंगे।
    Image Source : X
    फिल्म 'सूर्यवंशम' में ठाकुर भानु प्रताप सिंह के पोते और ठाकुर हीरा सिंह के बेटे छोटा भानू प्रताप का किरदार निभाने वाले शख्स का नाम आनंद वर्धन है। आनंद अब काफी हैंडसम और डैशिंग हो गए हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आनंद वर्धन फिर से सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ने लगे हैं। खबर है कि वह जल्द ही एक तेलुगु फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर भी नजर आएंगे।
  • फिल्म सौंदर्य लीड हीरोइन थीं। उन्होंने राधा सिंह का किरदार अदा किया था, जो हीरा ठाकुर की पत्नी बनी थीं। इस रोल में सौदर्य ने लाखों दिल जीते। फिलहाल सौंदर्य अब इस दुनिया में नहीं हैं। सौदर्य ने 31 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस की जान एक प्लेन क्रैश में गई।
    Image Source : X
    फिल्म सौंदर्य लीड हीरोइन थीं। उन्होंने राधा सिंह का किरदार अदा किया था, जो हीरा ठाकुर की पत्नी बनी थीं। इस रोल में सौदर्य ने लाखों दिल जीते। फिलहाल सौंदर्य अब इस दुनिया में नहीं हैं। सौदर्य ने 31 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस की जान एक प्लेन क्रैश में गई।
  • अनुपम खेर, ने अमिताभ बच्चन के किरदार हीरा ठाकुर का रोल प्ले किया था, जिसका नाम धर्मेन्द्र था। इस रोल में वो अमिताभ को सपोर्ट करते नजर आए थे। उस दौरान अनुप यंग थे। वैसे तब और अब की तस्वीरों को देखने के बाद आप कहेंगे कि उनमें ज्यादा फर्क नहीं आया है।
    Image Source : X
    अनुपम खेर, ने अमिताभ बच्चन के किरदार हीरा ठाकुर का रोल प्ले किया था, जिसका नाम धर्मेन्द्र था। इस रोल में वो अमिताभ को सपोर्ट करते नजर आए थे। उस दौरान अनुप यंग थे। वैसे तब और अब की तस्वीरों को देखने के बाद आप कहेंगे कि उनमें ज्यादा फर्क नहीं आया है।
  • कादर खान भी 'सूर्यवंशम' में थे। उनका रोल एक रिटायर्ड मेजर का था. एक्टर के इस किरदार का नाम रणजीत सिंह था। फिलहाल कादर खान अब दुनिया में नहीं रहे। कई फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोड़ने वाले एक्टर कादर खान ने साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया।
    Image Source : X
    कादर खान भी 'सूर्यवंशम' में थे। उनका रोल एक रिटायर्ड मेजर का था. एक्टर के इस किरदार का नाम रणजीत सिंह था। फिलहाल कादर खान अब दुनिया में नहीं रहे। कई फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोड़ने वाले एक्टर कादर खान ने साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया।
  • शिवाजी सातम ने फिल्म सूर्यवंशम में राधा के पिता का रोल निभाया था। राधा के रोल में सौदर्य थीं। शिवाजी सातम का किरदार एक पॉजिटिव किरदार था। इस रोल के लिए शिवाजी सातम की काफी तारीफें हुईं। इस फिल्म से भले ही शिवाजी सातम पॉपुलर नहीं हुए लेकिन सीआईडी के एसीपी के किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलर किया।
    Image Source : X
    शिवाजी सातम ने फिल्म सूर्यवंशम में राधा के पिता का रोल निभाया था। राधा के रोल में सौदर्य थीं। शिवाजी सातम का किरदार एक पॉजिटिव किरदार था। इस रोल के लिए शिवाजी सातम की काफी तारीफें हुईं। इस फिल्म से भले ही शिवाजी सातम पॉपुलर नहीं हुए लेकिन सीआईडी के एसीपी के किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलर किया।