Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Pics: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की वेडिंग एनिवर्सिरी पर देखिए उनकी अनदेखी तस्वीरें

Pics: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की वेडिंग एनिवर्सिरी पर देखिए उनकी अनदेखी तस्वीरें

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 03, 2020 9:49 IST
  • बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 3 जून को अपनी शादी की 47वीं सालगिरह मना रहे हैं। साल 1973 में एक-दूजे का हाथ थामा था। बिग बी ने बताया कि जंजीर फिल्म की सफलता के बाद वो जया और अन्य दोस्तों के साथ पहली बार लंदन घूमने जा रहे थे, लेकिन पिता हरिवंश राय बच्चन ने पूछा कि कौन जा रहा है? इस पर जब अमिताभ ने जया के बारे में बताया तो पिता ने शर्त रख दी कि जाने से पहले शादी करनी होगी। इसके बाद एक्टर ने अपने पिता की बात मानते हुए जया का हाथ थाम लिया। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी की कुछ पुरानी तस्वीरों पर नज़र डालते हैं...
    Image Source : instagram: @bachchan

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 3 जून को अपनी शादी की 47वीं सालगिरह मना रहे हैं। साल 1973 में एक-दूजे का हाथ थामा था। बिग बी ने बताया कि जंजीर फिल्म की सफलता के बाद वो जया और अन्य दोस्तों के साथ पहली बार लंदन घूमने जा रहे थे, लेकिन पिता हरिवंश राय बच्चन ने पूछा कि कौन जा रहा है? इस पर जब अमिताभ ने जया के बारे में बताया तो पिता ने शर्त रख दी कि जाने से पहले शादी करनी होगी। इसके बाद एक्टर ने अपने पिता की बात मानते हुए जया का हाथ थाम लिया। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी की कुछ पुरानी तस्वीरों पर नज़र डालते हैं...

  • जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने पहली बार बंसी बिरजू मूवी में साथ काम किया था, जो 1972 में रिलीज हुई थी। 
    Image Source : instagram: @amitabhbachchan

    जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने पहली बार बंसी बिरजू मूवी में साथ काम किया था, जो 1972 में रिलीज हुई थी। 

  • अमिताभ बच्चन का करियर उस समय सही नहीं चल रहा था और उनके साथ लीड अभिनेत्रियों ने काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद जंजीर मूवी में जया की एंट्री हुई और ये मूवी हिट साबित हुई। इसी के साथ बिग बी एंग्री यंग मैन का टाइटल भी मिला। 
    Image Source : instagram: @amitabhbachchan

    अमिताभ बच्चन का करियर उस समय सही नहीं चल रहा था और उनके साथ लीड अभिनेत्रियों ने काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद जंजीर मूवी में जया की एंट्री हुई और ये मूवी हिट साबित हुई। इसी के साथ बिग बी एंग्री यंग मैन का टाइटल भी मिला। 

  • अमिताभ और जया ने अभिमान, चुपके चुपके, शोले और सिलसिला, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।
    Image Source : instagram: @amitabhbachchan

    अमिताभ और जया ने अभिमान, चुपके चुपके, शोले और सिलसिला, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।

  • शोले की शूटिंग के दौरान जया बच्चन ने बेटी श्वेता को जन्म दिया। इसके बाद वो बच्चों की परवरिश में ध्यान देने लगीं और फिल्मों से ब्रेक ले लिया। 
    Image Source : instagram: @amitabhbachchan

    शोले की शूटिंग के दौरान जया बच्चन ने बेटी श्वेता को जन्म दिया। इसके बाद वो बच्चों की परवरिश में ध्यान देने लगीं और फिल्मों से ब्रेक ले लिया। 

  • 80 के दशक में जया ने शंहशाह मूवी लिखी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने अहम रोल निभाया। उनका किरदार आज भी यादगार है। 
    Image Source : instagram: @amitabhbachchan

    80 के दशक में जया ने शंहशाह मूवी लिखी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने अहम रोल निभाया। उनका किरदार आज भी यादगार है।