कोराना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को रात 9 बजे देशभर में 9 मिनट दीये जलाए गए। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार शामिल है। बिग बी टॉर्च जलाते नज़र आए तो ऐश्वर्या राय ने मंदिर में दीया जलाया। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वो टॉर्च जलाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'है अँधेरी रात पर दीया जलाना कब मना है। मेरे पिता जी की एक और कविता.. कल वीडियो में पूरी कविता पोस्ट करूंगा।'
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ट्रेडिशनल कपड़ों में नज़र आए। उनके साथ आराध्या बच्चन ने भी पोज दिया। तीनों ने मंदिर में दीया जलाया।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये आंकड़ा 3500 के पार पहुंच गया है।
पीएम मोदी ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है।
संपादक की पसंद