Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. कुछ समय पहले लाइमलाइट में आईं अलिज़ेह अग्निहोत्री अगले साल रख सकती हैं बॉलीवुड में कदम, जानिए उनके बारे में

कुछ समय पहले लाइमलाइट में आईं अलिज़ेह अग्निहोत्री अगले साल रख सकती हैं बॉलीवुड में कदम, जानिए उनके बारे में

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 26, 2019 13:48 IST
  • अलिज़ेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अल्विरा और फिल्ममेकर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।
    Image Source : yogen shah

    अलिज़ेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अल्विरा और फिल्ममेकर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।

  • एलिजा अग्निहोत्री को जल्द ही सलमान खान लॉन्च करने जा रहे हैं। अलिज़ेह इसकी तैयारी में भी लग गई हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    एलिजा अग्निहोत्री को जल्द ही सलमान खान लॉन्च करने जा रहे हैं। अलिज़ेह इसकी तैयारी में भी लग गई हैं।

  • अपनी आंटी सीमा खान के लिए मॉॉलिंग करने के बाद अलिज़ेह लाइमलाइट में आई हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    अपनी आंटी सीमा खान के लिए मॉॉलिंग करने के बाद अलिज़ेह लाइमलाइट में आई हैं।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने अलिज़ेह के लिए अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश करना भी शुरु कर दिया है। खबरों के मुताबिक सलमान खान दबंग 3 में अलिज़ेह को लॉन्च कर सकते हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने अलिज़ेह के लिए अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश करना भी शुरु कर दिया है। 
    खबरों के मुताबिक सलमान खान दबंग 3 में अलिज़ेह को लॉन्च कर सकते हैं।

  • अलिज़ेह ने कोरियोग्राफर सरोज खान से इंडियन डांस सीखना भी शुरु कर दिया है। अब देखना यह है सलमान खान अलिज़ेह को कौन-सी फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    अलिज़ेह ने कोरियोग्राफर सरोज खान से इंडियन डांस सीखना भी शुरु कर दिया है। अब देखना यह है सलमान खान अलिज़ेह को कौन-सी फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं।