Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने इंस्टा पर शेयर किया दुख: हर रोज मिलते हैं एब्यूजिव कमेंट्स

अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने इंस्टा पर शेयर किया दुख: हर रोज मिलते हैं एब्यूजिव कमेंट्स

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 10, 2020 17:41 IST
  • अभिनेत्री अनन्या की चचेरी बहन मॉडल अलाना पांडे इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 24 साल की अलाना इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर करती हैं उनमें बिकिनी और स्विमवियर भी शामिल हैं। अलाना ने अब खुलासा किया कि इन तस्वीरों पर उन्हें कई आपत्तिजनक कमेंट्स मिलते हैं। अलाना ने बताया कि एक बार तो एक महिला यूजर ने उन्हें एब्यूजिव कमेंट किया था। 
    Image Source : alanna pandey instagram

    अभिनेत्री अनन्या की चचेरी बहन मॉडल अलाना पांडे इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 24 साल की अलाना इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर करती हैं उनमें बिकिनी और स्विमवियर भी शामिल हैं। अलाना ने अब खुलासा किया कि इन तस्वीरों पर उन्हें कई आपत्तिजनक कमेंट्स मिलते हैं। अलाना ने बताया कि एक बार तो एक महिला यूजर ने उन्हें एब्यूजिव कमेंट किया था। 

  • अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी बिकिनी की एक तस्वीर में एक महिला यूजर ने उनके मम्मी पापा को टैग करते हुए लिखा कि ये सेक्शुअल असॉल्ट करने लायक है। अलाना ने आगे कहा कि काश मेरे पास वो स्क्रीन शॉट होता, लेकिन मैं उस वक्त इतनी सहम गई कि मैंने तुरंत कमेंट डिलीट करके उस महिला को ब्लॉक कर दिया था।
    Image Source : alanna pandey

    अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी बिकिनी की एक तस्वीर में एक महिला यूजर ने उनके मम्मी पापा को टैग करते हुए लिखा कि ये सेक्शुअल असॉल्ट करने लायक है। अलाना ने आगे कहा कि काश मेरे पास वो स्क्रीन शॉट होता, लेकिन मैं उस वक्त इतनी सहम गई कि मैंने तुरंत कमेंट डिलीट करके उस महिला को ब्लॉक कर दिया था।

  • अलाना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-
    Image Source : alanna pandey instagram

    अलाना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- "यह महीने भर पहले हुआ था," अलाना ने लिखा- "काश मैं इसके बारे में जल्दी बता पाती, लेकिन जागने के बाद ऐसे पोस्ट पढ़ना मेरे लिए आम हो चुका है, यह मेरे जीवन का पार्ट बन चुका है। यहाँ 1% है जो मैं हर रोज उठकर पढ़ती हूं।” 

  • इंस्टाग्राम पर एक अलग पोस्ट में, अलाना ने बॉडी शेम्ड होने के बारे में भी लिखा। अलाना ने बताया कि महिलाओं उन्हें बहुत घृणित पोस्ट मिलते हैं।  
    Image Source : alanna pandey instagram

    इंस्टाग्राम पर एक अलग पोस्ट में, अलाना ने बॉडी शेम्ड होने के बारे में भी लिखा। अलाना ने बताया कि महिलाओं उन्हें बहुत घृणित पोस्ट मिलते हैं।  

  • अलाना ने लिखा-
    Image Source : alanna pandey instagram

    अलाना ने लिखा- "हर दिन मेरे शरीर के बारे में घृणित टिप्पणियां होती हैं, बदतर ये है कि यह महिलाओं की तरफ से आता है।"

  • अलाना पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन और चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं।
    Image Source : alanna pandey instagram

    अलाना पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन और चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं।

  • अलाना पांडे की चचेरी बहन अनन्या ने सोशल मीडिया के ट्रोल्स से निपटने के लिए 'सो पॉजिटिव' नाम की एक पहल शुरू की है।
 
    Image Source : alanna pandey

    अलाना पांडे की चचेरी बहन अनन्या ने सोशल मीडिया के ट्रोल्स से निपटने के लिए 'सो पॉजिटिव' नाम की एक पहल शुरू की है।