Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'पशमीना' में कैटरीना-आदित्य को चढ़ा रोमांस का 'फितूर'

'पशमीना' में कैटरीना-आदित्य को चढ़ा रोमांस का 'फितूर'

India TV Entertainment Desk
Updated : January 15, 2016 17:00 IST
  • आदित्य राय कपूर और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म फितूर का दूसरा गाना रिलीज किया जा चुका है।
    आदित्य राय कपूर और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म फितूर का दूसरा गाना रिलीज किया जा चुका है।
  • फितूर के इस नए गाने पशमीना में कैटरीना और आदित्या की जबरदस्त कैमेस्ट्री नजर आ रही है।
    फितूर के इस नए गाने पशमीना में कैटरीना और आदित्या की जबरदस्त कैमेस्ट्री नजर आ रही है।
  •  इस गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है।
    इस गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है।
  • फिल्म 12 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
    फिल्म 12 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • फिल्म में आदित्य एक साधारण कश्मीरी लड़के के किरदार में नजर आएंगे।
    फिल्म में आदित्य एक साधारण कश्मीरी लड़के के किरदार में नजर आएंगे।
  • फिल्म में तब्बू भी अह्म भूमिका में दिखेंगी। उन्होंने फिल्म में कैटरीना की माँ का किरदार निभाया है जिसका जीवन काफी रहस्मय दिखाया गया है।
    फिल्म में तब्बू भी अह्म भूमिका में दिखेंगी। उन्होंने फिल्म में कैटरीना की माँ का किरदार निभाया है जिसका जीवन काफी रहस्मय दिखाया गया है।
  • फिल्म में कश्मीर और आतंकवाद के बीच प्यार के मुद्दे को दर्शाया गया है।
    फिल्म में कश्मीर और आतंकवाद के बीच प्यार के मुद्दे को दर्शाया गया है।
  •  यह फिल्म चार्ल्स डिंकेस के नॉवेल ग्रेट एक्स्पेक्टेशन्स पर बनाई गई है।
    यह फिल्म चार्ल्स डिंकेस के नॉवेल ग्रेट एक्स्पेक्टेशन्स पर बनाई गई है।
  • इस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को रिझाने के लिए तैयार है।
    इस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को रिझाने के लिए तैयार है।
  • पशमीना धागो के संग गाने में कैटरीना कैफ और आदित्य का रोमांस दिखाया गया है। इसमें आदित्य, कैट की पेंटिग बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
    पशमीना धागो के संग गाने में कैटरीना कैफ और आदित्य का रोमांस दिखाया गया है। इसमें आदित्य, कैट की पेंटिग बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं।