'कयामत से कयामत तक' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने लोगों के लिए एक नया माइलस्टोन सेट किया। इस फिल्म की रिलीज को 36 साल हो गए हैं। इस फिल्म से ही आमिर खान ने डेब्यू किया था। इतना ही नहीं इस फिल्म से एक्टर के परिवार के 3 और सदस्यों ने भी डेब्यू किया। नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने वाली इस फिल्म में आमिर के परिवार के कौन से सदस्य नजर आए ये आपको बताते हैं।
Image Source : X
'कयामत से कयामत तक' में लीड रोल में तो जूही चावला और आमिर खान थे, लेकिन कई और छोटे किरदारों में आमिर खान के परिवार के सदस्य दिखे। इस फिल्म में आमिर खान के भाई फैसल खान, भांजे इमरान खान और पहली पत्नी रीना दत्ता ने एक साथ ही डेब्यू किया था। आमिर की तरह ही ये इन सदस्यों के लिए भी पहली फिल्म थी।
Image Source : X
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने बतौर लीड एक्टर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में काम किया। राज के रूप में उन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की खूब तारीफें मिलीं। इस फिल्म ने बॉलीवुड में उनकी जगह तय कर दी। फिल्म में नजर आया उनका किरदार आज भी देखना लोग पसंद करते हैं।
Image Source : X
आमिर खान के भाई फैसल खान भी 'कयामत से कयामत तक' में नजर आए थे। उनकी भी ये पहली ही फिल्म थी। वो फिल्म में गुंडे के रोल में थे जो बाबा की गैंग में शामिल था। उनका रोल जूही चावला को छेड़ने का था। उनका किरदार एक मिनट से भी कम का था। फिलहाल फैसल अब फिल्मों से दूर हैं। लंबे वक्त से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है।
Image Source : X
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता भी 'कयामत से कयामत तक' से लॉन्च हुईं। इस फिल्म में ही आमिर खान उनके प्यार में पड़ गए थे और जल्द शादी का फैसला कर लिया था। तब रीना काफी खूबसूरत लगती थीं। 'पापा कहते हैं बेटा बड़ा नाम करेगा' गाने से उनकी क्लिप आज भी वायरल होती रहती है।
Image Source : X
आमिर खान की तरह ही भांजे इमरान खान ने भी इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। 'जाने तू या जाने न' नहीं बल्कि 'कयामत से कयामत तक' उनकी डेब्यू फिल्म थी। उन्होंने फिल्म में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वो काफी पसंद किए गए थे। अब वो लंबे ब्रेक के बाद फिर से फिल्मों में वापसी करने वाले हैं।