Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' की रिलीज को हुए 9 साल, जोया अख्तर ने शेयर की अनदेखी BTS तस्वीरें

'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' की रिलीज को हुए 9 साल, जोया अख्तर ने शेयर की अनदेखी BTS तस्वीरें

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 15, 2020 14:52 IST
  • ज़ोया अख्तर की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' की रिलीज को 9 साल पूरे हो गए हैं। दोस्ती पर आधारित 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' 15 जुलाई को ही ठीक 9 साल पहले रिलीज हुई थी।
    Image Source : INSTAGRAM ZOYA AKHTAR

    ज़ोया अख्तर की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' की रिलीज को 9 साल पूरे हो गए हैं। दोस्ती पर आधारित 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' 15 जुलाई को ही ठीक 9 साल पहले रिलीज हुई थी।

  • उन खूबसूरत बीते दिनों को याद करते हुए, निर्देशक ज़ोया ने ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और खुद की बीटीएस तस्वीर साझा की है जिसमें वे मॉनीटर की तरफ़ देखते हुए नज़र आ रहे हैं।
 
    Image Source : INSTAGRAM ZOYA AKHTAR

    उन खूबसूरत बीते दिनों को याद करते हुए, निर्देशक ज़ोया ने ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और खुद की बीटीएस तस्वीर साझा की है जिसमें वे मॉनीटर की तरफ़ देखते हुए नज़र आ रहे हैं।

     

  • दोस्ती की यह कहानी जीने का फलसफा सिखाती है, यह फिल्म कल्ट बन चुकी है जिसने उस वक्त सभी यूथ का दिल जीत लिया था।
    Image Source : ZOYA AKHTAR NSTAGRAM

    दोस्ती की यह कहानी जीने का फलसफा सिखाती है, यह फिल्म कल्ट बन चुकी है जिसने उस वक्त सभी यूथ का दिल जीत लिया था।

  • यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बैचलर ट्रिप उनकी ज़िंदगी बदल देती है। 
    Image Source : ZOYA AKHTAR

    यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बैचलर ट्रिप उनकी ज़िंदगी बदल देती है। 

  • जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक, फरहान, अभय, कटरीना और कल्कि लीड रोल में थे।
    Image Source : ZOYA AKHTAR

    जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक, फरहान, अभय, कटरीना और कल्कि लीड रोल में थे।

  • आज भी यह फिल्म लोगों की पसंदीदा फिल्मों मे से एक है। जब भी टीवी पर यह फिल्म आती है लोग जरूर देखना पसंद करते हैं।
    Image Source : INSTAGRAM ZOYA AKHTAR

    आज भी यह फिल्म लोगों की पसंदीदा फिल्मों मे से एक है। जब भी टीवी पर यह फिल्म आती है लोग जरूर देखना पसंद करते हैं।