कभी दूध और न्यूज़पेपर बेचते थे shiv thakare, फिर बने ‘बिग बॉस मराठी 2’ के विजेता
बॉलीवुड | 09 Nov 2022, 10:44 PMशिव ठाकरे ‘बिग बॉस 16’ के एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। बता दें उन्हें घर का कैप्टन भी बनाया गया था। घर के लोग शिव को मास्टरमाइंड भी कहते हैं। शिव ठाकरे ‘बिग बॉस मराठी 2’ के विजेता भी रह चुके हैं।