इन कलाकारों ने निभाया भगवान शिव का रोल, दर्शकों से मिला बेशुमार प्यार
टेलीविजन | 05 Mar 2024, 2:37 PMटीवी पर आने वाला हर धार्मिक सीरियल हिट हो जाता है। ऐसे में इन सीरियल्स में काम करने वाले एक्टर्स भी काफी फेमस हो जाते है। वह अपने रोल से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना लेते हैं। ऐसे ही कुछ टीवी एक्टर हैं जिन्होंने भगवान शिव का रोल प्ले किया है।