10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया बॉलीवुड डेब्यू, आज हैं सुपरस्टार
बॉलीवुड | 25 May 2024, 8:00 AMकुणाल खेमू ने सलमान खान, आमिर खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। उन्हें 'हम हैं राही प्यार के', 'राजा हिंदुस्तानी', 'भाई', 'जुड़वां', 'जख्म', 'दुश्मन', 'कलयुग', 'गो गोवा गॉन' और 'गोलमाल-3' जैसी हिट फिल्मों में देखा जा चुका है।