'नींद खुली तो...', एक रात में चमकी मिर्जापुर की माधुरी की किस्मत, बार-बार रिजेक्ट होने वाली एक्ट्रेस कैसे बनीं सनसनी
बॉलीवुड | 10 Jul 2024, 2:46 PM'मिर्जापुर 3' की सफलता के बीच ही एक बार फिर एक्ट्रेस ईशा तलवार चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं। ईशा तलवार ने शो में मुन्ना भैया की पत्नी माधुरी यादव का किरदार बनाया था जो आगे चलकर मुख्यमंत्री बनती है। एक्ट्रेस को अचानक सफलता कैसे मिली, ये उन्होंने खुद साझा किया है।