साउथ से ग्लोबल स्टार... जिनके लुक्स का बना मजाक, सेट पर 'ऑटो ड्राइवर' कहते थे लोग, ऐसे पलटी किस्मत
बॉलीवुड | 28 Jul 2024, 6:15 AMअपनी अदाकारी का जादू पूरी दुनिया पर बिखेर चुका साउथ का ये सुपरस्टार अब साउथ से ग्लोबल स्टार बन चुका है। जिन्होंने सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि हिंदी और हॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा। ये बात और है कि इनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना काफी संघर्ष भरा रहा।