अगर आपके हेयर भी ठंड के मौसम में होने लगते हैं फ्रिजी तो रूखे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये आसान उपाय
लाइफस्टाइल | 18 Dec 2024, 11:55 PMसर्दियों में बाल बहुत जल्दी रूखे हो जाते हैं। बालों के ज़्यादा ड्राई होने के पीछे स्ट्रेटनर या कर्लर जैसे हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल भी शामिल है। ऐसे में मुंबई के द एस्थेटिक क्लीनिक की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, डॉ। रिंकी कपूर है बता रही हैं कि सर्दियों में अपने बालों को रुखा और फ्रिज़ी होने से कैसे बचा सकते हैं।