Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा-अरमान को एक साथ मिलेगी 2 खुशखबरी, दादी सा का दिखेगा नया रूप
टेलीविजन | 10 Oct 2024, 12:15 PMये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही और रोहित से दूर होने के बाद अरमान-अभिरा को दो गुड न्यूज मिलने वाली है। दादी सा अभिरा को अपने लॉ फर्म की सीनियर वकील का पद देती दिखाई देगी। वहीं अरमान-अभिरा माता-पिता बनने वाले हैं।