सालों साल नहीं जमेगा शहद, डब्बे में डाल दें ये साबुत मसाला
लाइफस्टाइल | 24 Jan 2025, 11:27 AMसर्दियों में अक्सर शहद जम जाता है। कई बार शहद जमकर घी जैसा कठोर हो जाता है। जिसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। शहद को जमने से बचाने के लिए ये मसाला डाल दें। सालों साल शहद नहीं जमेगा।