क्रिकेट ही नहीं रिलेशन की पिच पर भी बजता है विराट कोहली का डंका, जानें कैसे बनें कोहली जैसे परफेक्ट पार्टनर?
लाइफस्टाइल | 05 Nov 2024, 1:59 PMरिश्ते को खत्म करना आसान होता है लेकिन उसे निभाए रखना उतना भी मुश्किल नहीं होता है। क्रिकेट के किंग विराट कोहली का अनुष्का के प्रति प्यार और सम्मान जग जाहिर है। ऐसे में विराट कोहली की इन आदतों को अपनाकर अपने पार्टनर का प्यार हमेशा के लिए पा सकते हैं।