एक्ट्रेस रीता भादुड़ी की शोक सभा में पहुंचे सचिन, जूही परमार सहित कई टीवी सेलेब्स, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड | 23 Jul 2018, 10:05 AMटीवी शो 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी का बीमारी के चलते 17 जुलाई 2018 को निधन हो गया थी। रीता के लिए शोकसभा रविवार को रखी गई। जिसमें टीवी जगत के नामचीन लोग शामिल हुए है। यह शोक सभा विले पार्ले मेडिकल क्लब, जूही में रखी गई थी।