तस्वीरों में देखिए कैसा है नैशनल वॉर मेमोरियल, शिलाओं पर दर्ज हैं 26,000 शहीदों के नाम
इनक्रेडिबल इंडिय | 25 Feb 2019, 8:30 PMइंडिया गेट के पास 176 करोड़ रुपये की लागत से बने नैशनल वॉर मेमोरियल का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। ये मेमोरियल 40 एकड़ जमीन में बना है, जिसमें थलसेना, नौसेना और वायुसेना की 6 अहम लड़ाइयों का जिक्र है। मेमोरियल में करीब 26 हजार सैनिकों के नाम दीवार पर दर्ज किए गए हैं। आइए तस्वीरें में मेमोरियल देखते हैं और शहीदों को सलाम करते हैं।