दिल्ली एनसीआर में इस दिन होंगी 50,000 शादियां, जान लें क्या है तारीख और वजह?
लाइफस्टाइल | 11 Nov 2024, 6:09 PM12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन दिल्ली एनसीआर में करी 50,000 शादियां होने वाली हैं। बैंड और शादी से जुड़े दूसरे काम संभालने वाले लोगों का कहना है कि इस दिन के लिए जमकर शादियों की बुकिंग मिल रही हैँ। जानिए क्या है वजह?