नई दिल्ली: खाना बनाना एक बेहतरीन कला है। इस कला में सिर्फ चुनिंदा लोग ही माहिर हो पाते हैं। कहते हैं कि अगर आप बेहतर खाना बनाना जानते हैं तो आप कईयों के करीब होने के साथ साथ एक बेहतर जिंदगी भी जी सकते हैं। यानी आप सिर्फ इस हुनर के दम पर ही अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। पाक कला (खाना बनाना) में विशेषज्ञ कुछ ऐसे शेफ भी हमारे हिंदुस्तान में मौजूद हैं जिनके हाथों की फुर्ती देखते ही बनती है। हम आज आपको ऐसे ही शेफ का वीडियो दिखाएंगे जिनके हाथों की फुर्ती देख आप वाकई में दंग रह जाएंगे।
क्या है वीडियो में-
Clain Dsilva नाम से यू ट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो के देख आप यकीनन कह उठेंगे भाई वाह। तो देखिए यह शानदार वीडियो।