नई दिल्ली: हिंदुस्तानी शादियों में कोई न कोई ऐसी दिलचस्प बात जरूर होती है, जो सदियों तक याद रह जाती है। आज हम आपको ऐसा ही शादी का एक वीडियो दिखाएंगे जिसमें दुल्हन इतना नर्वस थी कि वो जयमाला डालते डालते स्टेज पर ही गिर गई। इस वीडियो को देखकर आप यकीनन अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
क्या है वीडियो में- only whatapp video नाम से यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो को देखकर हर किसी को हंसी आ सकती है।