नई दिल्ली: सिर के बाल कटवाने के लिए अमूमन एक नाई 20 से 30 मिनट का समय लेता है। लेकिन कोई अगर आपसे कहे कि किसी खास नाई ने अपने एक ग्राहक के सिर के बाल मात्र 66 सेकेंड में काट दिए तो आपको सहसा विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह बात सच है कम से कम यूट्यूब पर साझा किया गया यह वीडियो तो ऐसा ही कहता है।
क्या है वीडियो में-
Elton Edwards नाम से यूट्यूब पर साझा किया गया यह वीडियो वाकई में कमाल है। इस वीडियो में बाकायदा एक व्यक्ति टाइमर लेकर खड़ा होता है ताकि मात्र 66 सेकेंड में बाल काटने के इस प्रयास को पुख्ता किया जा सके। टाइमर पर एक निश्चित टाइम आने के बाद ही ग्राहक के बाल कट चुके होते हैं। आप खुद ही देखिए वीडियो और समझिए कितनी तेजी से एक नाई ने काट दिए अपने ग्राहक के बाल।