नई दिल्ली: आईना देखना इंसानों की फितरत होती है जानवरों की नहीं। सलीके से रहने वाले लोग बात बात पर आईना देखने के शौकीन होते हैं, लेकिन जानवर आईने के करिश्मे से थोड़ा अनजान होते हैं। ऐसी ही एक खुराफात इन बेचारे जानवरों के साथ की गई। जंगल में रहने वाले जानवरों के लिए एक बड़ा सा आईना रखा गया, लेकिन जब इन जानवरों ने आईना देखा तो उन्होंने बड़ा अजीब सा रिएक्शन दिया। कुछ तो अपने जैसा ही सामने खड़ा समझ लड़ने को भी तैयार हो गए। आप भी देखिए ये दिलचस्प वाकया। जरुर देखें ये वीडियो।
क्या है वीडियो में-
Caters Tv के बैनर तले साझा किए गए इस वीडियो में आईने के साथ जानवरों की मस्ती को दिखाया गया है।