Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फनटूश
  3. जोक्स
  4. जब पत्नी ने पूछा लेट आने का कारण, तो पति ने दिया कुछ ऐसा जवाब

जब पत्नी ने पूछा लेट आने का कारण, तो पति ने दिया कुछ ऐसा जवाब

पत्नी:–इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे ? पति:– कभी तो शक मत किया करो, शादी के पहले दिन....


Updated : November 24, 2016 17:09 IST
jokes- India TV Hindi
jokes

पत्नी:–इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे ?

पति:– कभी तो शक मत किया करो, शादी के पहले दिन से ही शक की निगाहों से देखती हो..!
पत्नी:– तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात के 10 बजे घर आ रहे हो ?
पति:– बात ये हुई थी कि एक आदमी का 1000 का नोट गुम हो गया था,,
पत्नी:– अच्छा तो तुम क्या ढूंढने में मदद कर रहे थे ?
पति:- नहीं मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था...
पत्नी:- लाओ कहां है वो नोट ?
पति:- ये लो 100 रूपए !
पत्नी:- सिर्फ 100 बाकी 900 कहां गए ?
पति:-असल में एक लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए देख लिया था, तो उसे फिल्म दिखानी पड़ी, बर्गर खिलाना पड़ा, और फिर..
उसे अपनी बाइक पर घर छोड़ कर आया..
तब जाकर तुम्हारे लिए ये 100 रुपये बचाकर ला पाया हूं सोचा तुम्हारी पानी-पूरी का इंतजाम हो जाएगा, तुम्हें बहुत पसंद हैं ना...!??
पत्नी:- आप मेरा कितना ध्यान रखते हैं..!
और मैं हूं, कि बेवजह आप पर शक कर रही थी” सॉरी डियर...!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jokes News in Hindi के लिए क्लिक करें फनटूश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement