एक आदमी शराब का ग्लास रख कर शान्ति से बैठा हुआ था,
दोस्त आकर साथ बैठ गया, और उसको थपकी देते हुए,
गसलास उठाकर एक घुट पी गया...और बोला, क्यों उदास है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
दोस्त: भाई आज तो मारा दिन ही खराब है....
सुबह बीवी से झगरा हो गया, रास्ते में गाड़ी खराब हो गई,
आफिस लेट पहुचा तो, बोस ने नौकरी से निकाल दिया,
गर्लफ्रेंड छोर कर चली गई,
खुदखुशी को लिए जहर रखा था, वो ग्लास तु पी गया,
अपना तो दिन ही खराब है