नई दिल्ली: साइंस की दुनिया बेहद रोमांचकारी है। देखने में सामान्य-सी दिखने वाली चीजों का उपयोग जब वैज्ञानिक तरीके से किया जाता है, इस प्रक्रिया का रोमांच ही अलग होता है। जैसे कि प्लास्टिक की बोतल रखकर आप एक स्ट्रा को अपनी टी शर्ट के कपड़े से कुछ देर रगड़ने के बाद उसे बोतल पर बीचों बीच रखने के बाद अपने उंगली के सहारे बिना छुए एक पूरा गोल घेरा घुमाने में कामयाब हो जाते हैं। देखने में यह बेहद सामान्य सी बात है लेकिन साइंस के नियमों की यहीं तो खास बात है। तो सोच क्या रहे हैं आप भी देखिए टॉप 10 अमेजिंग साइंस स्टंट्स।
आप को सबसे अधिक रोमांचक स्टंट कौन सा लगा नीचे दिए गए बॉक्स का उपयोग करके जरूर शेयर करें।
यहां देखें वीडियों-