Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: कानपुर में महिला ने युवक को मारे कई थप्पड़, वायरल वीडियो में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

Fact Check: कानपुर में महिला ने युवक को मारे कई थप्पड़, वायरल वीडियो में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

बुर्का पहने महिला द्वारा भरे बाजार में युवक की पिटाई का वीडियो फेसबुक समेत सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म में वायरल है। वीडियो में महिला जिस शख्स को थप्पड़ मार रही है, वह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है और उसका नाम अदनान है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 01, 2025 18:38 IST, Updated : Mar 01, 2025 18:40 IST
सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल

Originally Fact Checked by PTI: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो गलत दावों के साथ अपलोड किए जाते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इन वीडियो को सच मानकर अपनी टाइमलाइन पर शेयर करते हैं। ऐसा ही सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहनी एक महिला खुलेआम एक युवक को थप्पड़ मार रही है और युवक माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को कानपुर का बताकर शेयर किया गया है और दावा है कि जिस युवक की पिटाई हो रही है वह हिंदू समुदाय से है।

जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक मुस्लिम समुदाय से है। कानपुर पुलिस ने भी पुष्टि की है कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दावा :

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूसुफ खान नाम के एक यूजर ने सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,“बुर्का दिखा नहीं की नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला डीएनए जाग गया, खैर वो बहन भी जागी हुई थी तो सही से इनाम दे दिया हरकत का।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

महिला युवक की कर रही पिटाई

Image Source : SOCIAL MEDIA
महिला युवक की कर रही पिटाई

कई अन्य यूजर्स इस वीडियो को मिलते-जुलते दावों के साथ बताकर शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें।

पड़ताल :

वायरल दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने सबसे पहले वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कविश अजीज नामक यूजर के अकाउंट पर यह वीडियो मिला। उन्होंने बताया कि मामला कानपुर के बेकनगंज का है, जहां एक मनचला प्रतिदिन लड़कियों से छेड़छाड़ करता था। पोस्ट का लिंक यहां देखें।

बाजार में युवक की पिटाई का मामला

Image Source : SOCIAL MEDIA
बाजार में युवक की पिटाई का मामला

जांच के दौरान, डेस्क को इसी पोस्ट पर कानपुर पुलिस की एक टिप्पणी मिली, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो में महिला जिस शख्स को थप्पड़ मार रही है, वह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है और उसका नाम अदनान है।

कानपुर पुलिस ने लिखा, “प्रकरण दिनांक 25.02.2025 का है, स्थानीय पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र स्व0 अब्दुल माबूद नि0 थाना बजरिया ज्ञात हुआ है, आरोपी के परिजनों से बात की गई जिनके द्वारा बताया गया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उपचार चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर, जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।” पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पुलिस ने जारी किया बयान

Image Source : X/KANPURNAGARPOL
पुलिस ने जारी किया बयान

सांप्रदायिक दावे के साथ वीडियो वायरल होने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज की ओर से भी एक वीडियो संदेश जारी किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, इलाज चल रहा है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें।

कानपुर पुलिस का बयान

Image Source : X/KANPURNAGARPOL
कानपुर पुलिस का बयान

जांच के दौरान डेस्क को एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर भी इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के बेकनगंज इलाके में मुस्लिम मार्केट में एक युवक महिलाओं को बुरी तरह से छू रहा था। इस दौरान एक महिला ने युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक माफी मांगने लगा। 

रिपोर्ट में सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार के हवाले से बताया गया कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और वह मानसिक रूप से बीमार है। फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें।

मनचले युवक की पिटाई

Image Source : ABP LIVE
मनचले युवक की पिटाई

हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक मुस्लिम समुदाय से है। कानपुर पुलिस ने भी पुष्टि की है कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दावा: बुर्का दिखा नहीं की नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला डीएनए जाग गया, खैर वो बहन भी जागी हुई थी तो सही से इनाम दे दिया हरकत का।”

तथ्य: पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

निष्कर्ष: हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक मुस्लिम समुदाय से है। कानपुर पुलिस ने भी पुष्टि की है कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement