Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: स्क्रिप्टेड है आपत्तिजनक तरीके से महिला का उपचार करने का वायरल वीडियो, की जा रही एक्टिंग

Fact Check: स्क्रिप्टेड है आपत्तिजनक तरीके से महिला का उपचार करने का वायरल वीडियो, की जा रही एक्टिंग

पड़ताल में पाया गया कि ढोंगी बाबा के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे कलाकारों ने मिलकर बनाया है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 07, 2024 9:44 IST, Updated : Dec 07, 2024 14:11 IST
स्क्रिप्टेड है वायरल वीडियो
Image Source : INDIA TV स्क्रिप्टेड है वायरल वीडियो

Originally Fact Checked by Vishvas News: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो गलत दावों के साथ वायरल किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर भगवा रंग के कपड़े पहने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश करते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शख्स ढोंगी बाबा बनकर इलाज के नाम पर महिला के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश कर रहा था।

पड़ताल में पाया गया कि वायरल दावा गलत है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे कलाकारों ने मिलकर बनाया है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। 

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इलाज करने का बेहतरीन तरीका ढूंढ निकाला है.. संतो ने भगवा और भगवान की आड़ में हिंदुत्व मजबूत करते हुए पकड़ा गया संघी मानसिकता वाला पुजारी जय हिंदुत्व..!'

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

Image Source : SOCIAL MEDIA
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

पड़ताल 

वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन अश्विनी पांडे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 27 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो में 0.16 सेकेंड पर डिस्केलमर दिया गया है। डिस्केलमर में बताया गया है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे कलाकारों द्वारा बनाया गया है। 

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने अश्विनी पांडे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगाला। हमने पाया कि चैनल पर इसी तरह के अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमने अश्विनी पांडे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। 

अश्विनी पांडेय की यूट्यूब प्रोफाइल

Image Source : SOCIAL MEDIA
अश्विनी पांडेय की यूट्यूब प्रोफाइल

अश्विनी पांडे के चैनल के वीडियो पहले भी गलत दावों के साथ वायरल हो चुके हैं। पहले पिता-पुत्री की शादी का स्क्रिप्टेड गलत दावों के साथ वायरल हुआ था। 

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर को 7.5 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित पोस्ट शेयर करता है। 

निष्कर्ष: पड़ताल में पाया कि ढोंगी बाबा के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे कलाकारों ने मिलकर बनाया है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है।

Claim Review: उपचार करने के नाम पर महिला के साथ की यौन शोषण की कोशिश।

Claimed By: FB User Dilip Kumar

Fact Check: FAKE

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Vishvas News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement