
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में कई तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई तस्वीरें और वीडियो गलत दावों के साथ शेयर किए जाते हैं। कई तस्वीरें पूरी तरह फेक भी होती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर कर फेसबुक यूजर्स दावा कर रहे हैं कि 350 रुपये का नया नोट मार्केट में आ गए हैं। वायरल तस्वीर में 350 रुपये के नोटों के एक गड्डी नजर आ रही है।
क्या हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पंडित देशकुमार कौशिक मनुवादी नाम के एक यूजर ने 10 मार्च 2025 को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'नया आया है मार्केट में,' जिसमें नोटों की दो गड्डियों के साथ 350 रुपये के नोट नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर ही 8 मार्च 2025 को समान दावे के वायरल तस्वीर को शेयर किया है।
वायरल दावे की जांच पड़ताल की गई
इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल दावे की जांच पड़ताल की है। वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल ओपन सर्च किया गया। इससे संबंधित कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। जांच के अगले हिस्से में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट को स्कैन किया गया। जहां आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले बैंक नोटों के सेट की तस्वीरें भी मिलीं। इसमें 350 रुपए के नोट की ऐसी कोई तस्वीर नहीं थी।
अभी ये नोट हैं चलन में
RBI की आधिकारिक वेबसाइट के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) सेक्शन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में प्रचलन में मौजूद बैंकनोट ₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200, ₹500 और ₹2000 के हैं। आरबीआई की वेबसाईट (paisaboltahai.rbi.org.in) का स्क्रीनशॉट भी दिया गया है।
पूरी तरह से फर्जी है वायरल दावा
इस तरह जांच में स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट जिसमें दावा किया जा रहा है कि RBI जल्द ही ₹350 का नोट जारी करने वाला है, पूरी तरह से फर्जी है। जांच पड़ताल में सामने आया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 350 रुपये के नए नोट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर फेक है।