Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा के बैग में 'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ' लिखा गया नारा! जानिए क्या है सच्चाई?

Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा के बैग में 'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ' लिखा गया नारा! जानिए क्या है सच्चाई?

प्रियंका गांधी वाड्रा के बैग में बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर एक नारा लिखा हुआ है। इसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 21, 2024 13:40 IST, Updated : Dec 21, 2024 13:41 IST
प्रियंका गांधी के वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक
Image Source : INDIA TV GFX प्रियंका गांधी के वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक

सोशल मीडिया में कई तरह के फोटो और वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई फोटो और वीडियो गलत दावों के साथ शेयर किए जाते हैं। इन फोटो के साथ अलग से एडिटिंग की जाती है और फिर इन्हें एक खास मकसद के लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में शेयर किया जाता है। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही फोटो और वीडियो के सत्यता की जांच करती है।

क्या हो रहा वायरल

सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में वह एक हैंडबैग लिए खड़ी हैं, जिस पर लिखा है, ‘I don't care about Bangladeshi Hindu'. हिंदी में इसका मतलब, 'मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है।’ सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर DocOnNS200 के नाम से बने अकाउंट ने प्रियंका गांधी की फोटो शेयर की है। इस फोटो में प्रियंका गांधी, 'मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है'। टेक्स्ट के साथ लिखा बैग अपने कंधे में लटकाए हुए हैं। इस फोटो को डालने के साथ ही यूजर ने लिखा, 'इस पोस्ट करके क्या मतलब है?  बांग्लादेशी हिंदुओं की जान मायने नहीं रखती?  फिलिस्तीनी नागरिकों को शांति से रहना चाहिए। सहमत हैं! हमास वह संगठन है, जिसके खिलाफ हर कांग्रेसी क्यों नहीं समझ सकता? क्यों?'

प्रियंका गांधी की गलत दावे के साथ वायरल फोटो

Image Source : X/DRINVINCIBLE12
प्रियंका गांधी की गलत दावे के साथ वायरल फोटो

इंडिया टीवी ने किया फैक्ट चेक

 

इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने प्रियंका गांधी वाड्रा के इस फोटो की जांच पड़ताल की है। वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें मूल तस्वीर प्रियंका गांधी वाड्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मिली। उन्होंने इस बैग के साथ कई फोटो एक्स पर शेयर की हुई हैं। इसमें वह विपक्ष के नेताओं के साथ 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' स्लोगन के साथ लिखे बैग को लेकर खड़ी हुई हैं।

संसद परिसर में बैग लिए प्रियंका गांधी और विपक्षी सांसद

Image Source : X/PRIYANKAGANDHI
संसद परिसर में बैग लिए प्रियंका गांधी और विपक्षी सांसद

इसके साथ ही ‘Indian Express’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली। इसमें बताया गया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन वाला बैग लेकर 17 दिसंबर को संसद पहुंची थीं। इंडियन एक्सप्रेस ने प्रियंका गांधी की तस्वीरों के साथ लिखा, 'Day after Palestine, Priyanka Gandhi’s handbag message expresses solidarity with Bangladesh minorities'. यानी फिलिस्तीन के एक दिन बाद प्रियंका गांधी के हैंडबैग संदेश ने बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के साथ एकजुटता व्यक्त की इस बैग पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा था। 

बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में बैग लेकर पहुंची प्रियंका गांधी

Image Source : INDIAN EXPRESS
बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में बैग लेकर पहुंची प्रियंका गांधी

पड़ताल में क्या निकला?

इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने पाया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रियंका गांधी की फोटो को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। बैग में लिखे स्लोगन को ही एडिट कर दिया गया है।  बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ वाली फोटो पूरी तरीके से फेक है, इसे एडिट कर वायरल किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement