बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नाम का एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लेटर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस लेटर में मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को मसीहा कहा है। इस लेटर को यूजर्स सही मान रहे हैं उसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। लेकिन जब इंडिया टीवी ने जब इस लेटर की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह पूरी तरह से फर्जी और एडिटेड है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका में हुए चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप को जीत की दुनियाभर से बधाई मिल रही है। इसी कड़ी में मोहम्मद यूनुस का फेक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें 6 नवंबर 2024 की तारीख है और मोहम्मद यूनुस का हस्ताक्षर भी है।
क्या किया जा रहा दावा?
सोशल मीडिया पर मोहम्मद यूनुस का जो लेटर वायरल हो रहा है, वह अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है। लेटर में लिखा है, "मैं डोनाल्ड ट्रंप को स्वतंत्र दुनिया का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देता हूं। राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप मसीहा हैं। हम सभी को इसका इंतजार था। वह मानवता के लिए नए विचार लाएंगे और मानवता को वह उस ऊंचाई तक लेकर जाएंगे, जहां तक हम कभी नहीं पहुंच सके हैं।" इसके आगे लिखा है कि मैं साल 2016 से ही गुप्त रूप से डोनाल्ड ट्रंप का प्रशंसक रहा हूं। फिर से ट्रंप को और मेंरे व उनके बीच मधुर संबंधों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं पोस्ट शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, "मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार, जो बिडेन और सोरोस को तेल लगाते थे अब Trump को मसीहा बोल रहें हैं। समय क्या क्या दिन दिखाता है।
वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई
इंडिया टीवी ने जब इस लेटर की सच्चाई की जांच की तो हमने पाया कि यह लेटर जो वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी और एडिटेड है। दरअसल बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मो. यूनुसर के अधिकारिक एक्स हैंडल पर 6 नवंबर 2024 को एक दूसरा लेटर शेयर किया गया है। इसमें मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत की बधाई दी है। इस लेटर में मसीहा जैसे शब्दों का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसी मूल लेटर को एडिट कर फर्जी लेटर वायरल किया जा रहा है। बता दें कि बांग्लादेश की न्यूज आउटलेट Shokal Shondha में भी इस लेटर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मोहम्म यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई दी है।