Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कथावाचक जया किशोरी गाय की खाल से बने बैग का इस्तेमाल करती हैं। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, जब इस दावे का फैक्ट चेक किया तो ये पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि कथावाचक जया किशोरी गाय की खाल से बने बैग का इस्तेमाल करती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी ही एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'ये है कथावाचक जया किशोरी जो सबको ज्ञान देती है कि मोह-माया का त्याग करके सिर्फ भक्ति कीजिए लेकिन बेचारी खुद मोह-माया का त्याग नहीं कर पायी, जो खुद 2 लाख का बैग लेकर घूम रही है, वो बैग भी गाय के खाल से बनीं।' इस पोस्ट में जया किशोरी की बैग के साथ फोटो भी शेयर की गई है। वहीं एक अन्य फोटो में बैग की कीमत 210343 रुपये बताई गई है।
जया किशोरी ने दिया स्पष्टीकरण
सोशल मीडिया पर कथावाचक जया किशोरी के बैग को लेकर कई सारे पोस्ट वायरल किए जा रहे थे। इस बीच जया किशोरी ने खुद इस बैग को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। कथावाचक जया किशोरी ने एएनआई को बताया, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं, इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी।" वहीं मोह माया वाली बात पर जया किशोरी ने कहा, "जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें।"
पड़ताल में क्या निकला?
जया किशोरी के बयान के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में जया किशोरी द्वारा गाय की खाल वाली बैग का इस्तेमाल करने का दावा सही नहीं है। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें-
Fact Check: वीडियो गेम के किरदार की फोटो गलत दावे से सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, जानें इसकी सच्चाई