Saturday, April 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप से जुड़ा है ये सीसीटीवी फुटेज? जानें क्या है सच

Fact Check: दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप से जुड़ा है ये सीसीटीवी फुटेज? जानें क्या है सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के दौरान का है। आइये जानते हैं इस दावे का पूरा सच क्या है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 18, 2025 17:39 IST, Updated : Feb 18, 2025 17:52 IST
fact check
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

Originally Fact Checked by PTI: दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी 2025 की सुबह 5:36 बजे लोगों ने तेज भूकंप के झटके महसूस किए। इसके बाद लगातार लोग भूकंप से जुड़े कई वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं। इस बीच, एक वीडियो क्लिप को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो दिल्ली का है। वायरल वीडियो में एक घर का गेट भूकंप के झटकों से हिलता हुआ दिखाई दे रहा है। 

हालांकि फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं है। इसी वीडियो को इंटनेट यूजर ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद का बताकर 15 और 16 फरवरी 2025 को भी शेयर किया है। बता दें कि 15 फरवरी की रात में पाकिस्तान के रावलपिंडी और इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई थी। 

दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर माहिया ने 17 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा, “बस धमाके और लहर को देखो, यह कुछ और ही था, अभी भी इसके बारे में सोच रही हूं। मेरे घर का सीसीटीवी वीडियो” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक यहां देखें।

fact Check

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

वहीं, पवन नाम के एक अन्य एक्स यूजर ने 17 फरवरी 2025 को समान दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक यहां देखें।

fact check

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

फैक्ट चेक

फैक्ट चेक डेस्क ने दावे का सच जानने के लिए वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स' को रिवर्स इमेज सर्च किया। यहां 16 फरवरी 2025 को एक्स पर एक वीडियो अपलोड हुआ मिला, जिसमें वायरल वीडियो का विजुअल था। इसके कैप्शन में लिखा था, “पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के दृश्य।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक यहां देखें।

fact Check

Image Source : SCREENSHOT
दो दिन पहले पोस्ट की गई वीडियो का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल के अगले क्रम में हमें एक्स पर ही रासाला.पीके नाम के एक हैंडल पर 16 फरवरी 2025 को समान वीडियो मिला। यूजर ने वायरल वीडियो को पाकिस्तान का बताया था। पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक यहां देखें।

fact check

Image Source : SCREENSHOT
दो दिन पहले पोस्ट की गई वीडियो का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल के अंत में हमने पाकिस्तान में आए भूकंप की खबरों को संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल पर ओपन सर्च किया। यहां हमें न्यूज 18 की हिंदी वेबसाइट पर 16 फरवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार 15 फरवरी की रात में पाकिस्तान के रावलपिंडी और इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहला दिया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 8 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 17 किलोमीटर की गहराई में था। रिपोर्ट का लिंक यहां देखें।

fact check

Image Source : SCREENSHOT
पुराने भूकंप को लेकर पब्लिश की गई न्यूज का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल में स्पष्ट है कि यूजर्स दो दिन पुराने भूकंप के वीडियो को दिल्ली का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

क्या है दावा: दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप का वीडियो।

फैक्ट चेक: जांच में वायरल सोशल मीडिया पोस्ट भ्रामक निकला।

निष्कर्ष: जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं है। इसी वीडियो को इंटनेट यूजर ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद का बताकर 15 और 16 फरवरी 2025 को भी शेयर किया है।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement