Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: स्क्रिप्टेड है कर्मचारियों के बीच हिंदी को लेकर जूम कॉल हुई बहसबाजी, जानें वायरल वीडियो का सच

Fact Check: स्क्रिप्टेड है कर्मचारियों के बीच हिंदी को लेकर जूम कॉल हुई बहसबाजी, जानें वायरल वीडियो का सच

India Tv Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें जूम मीटिंग में ऑफिस के कर्मचारी हिंदी में बात रखने के विरोध में बहस कर रहे हैं। हालांकि, फैक्ट चेक में इस मामले में कुछ और ही सच्चाई सामने आई है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 03, 2024 13:38 IST, Updated : Jan 03, 2024 13:42 IST
Fact Check
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

India Tv Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडया के दौर में हर रोज कोई न कोई भ्रामक जानकारी या फेक न्यूज वायरल होती रहती है। आम लोग इन भ्रामक खबरों का आसानी से शिकार हो जाते हैं इन फेक न्यूज को आगे बढ़ाते रहते हैं। इन्हीं फेक न्यूज या भ्रामक खबरों से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv Fact Check। फेक न्यूज का ताजा मामला है एक जूम कॉल से जुड़ा हुआ जिसमें मीटिंग में हिंदी के प्रयोग को लेकर कर्मचारियों में बहस हो रही है। हालांकि, जब इस मामले का फैक्ट चेक किया गया तो ये पूरी तरह से स्क्रिप्टेड वीडियो पाया गया है।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

क्या हो रहा है वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें जूम मीटिंग में ऑफिस के कर्मचारी नए साल के जश्न को लेकर कुछ प्लानिंग कर रहे होते हैं। एक शख्स हिंदी में अपनी बातें रखने लगता है लेकिन दूसरा आदमी उसे टोकता है कि मीटिंग में कई लोग हैं जिन्हें हिंदी समझ में नहीं आती इसलिए अपनी बात को इंग्लिश में ही जारी रखें।शख्स इंग्लिश में बात करने लगता है लेकिन कुछ देर बाद वह शख्स फिर से हिंदी में बात करने लगता है। इसके बाद अन्य लोग भड़क जाते हैं और उनमें बहसबाजी होने लगती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Ghar Ke Kalesh नाम की प्रोफाइल से इस वीडियो को शेयर किया गया है और लिखा गया है कि ज़ूम मीटिंग के दौरान कर्मचारियों के बीच कलेश, एक शख्स हिंदी में बात कर रहा था। 

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

India Tv ने की पड़ताल

सोशल मीडिया पर भाषा को लेकर वायरल ये वीडियो काफी चर्चा में था। इसलिए हमने इस वीडियो की पड़ताल करने की ठानी। जब हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम निकाल कर इसे रिवर्स सर्च किया तो पता लगा कि ये वीडियो 22 दिसंबर, 2023 को राहुल सलीम नाम के शख्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। हालांकि, जब हमने इस वीडियो के कैप्शन पर ध्यान दिया तो हमें पता लगा कि ये वीडियो फन यानी कि हल्के-फुल्के अंदाज में बनाया गया है। साथ ही वीडियो अपलोड करने वाले शख्स ने लिखा है कि हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। 

फैक्ट चेक में क्या निकला?

India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें मीटिंग में हिंदी के प्रयोग को लेकर कर्मचारियों में बहस हो रही है स्क्रिप्टेड है और हल्के अंदाज में बनाई गई है। इसमें अल में कोई झगड़ा नहीं है। 

ये भी पढ़ें- Fact Check: रतन टाटा ने सेना को नहीं दी बुलेटप्रूफ बसें, सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा वायरल

ये भी पढ़ें- Fact Check: VIDEO में दिखने वाला नहीं है अयोध्या का राम मंदिर, वृंदावन के प्रेम मंदिर का है नजारा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement