Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: राहुल गांधी की रैली का नहीं है ये जनसैलाब, धार्मिक कार्यक्रम का है VIDEO

Fact Check: राहुल गांधी की रैली का नहीं है ये जनसैलाब, धार्मिक कार्यक्रम का है VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा है कि ये जनसभा राहुल गांधी की रैली की है। लेकिन हमारे फैक्ट चेक में ये साफ हुआ कि वायरल वीडियो एक ईसाई संगठन के वार्षिक कार्यक्रम का है।

Written By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Apr 13, 2024 18:33 IST, Updated : Apr 13, 2024 18:33 IST
राहुल गांधी की जनसभा...
Image Source : INDIA TV राहुल गांधी की जनसभा के वायरल वीडियो का फैक्ट चेक

India TV Fact Check: लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले सभी राजनेता धुंआदार रैलियां करने में जुटे हैं। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये जनसैलाब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा में जुटा है। लेकिन जब हमने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पाया कि वीडियो असल में  ईसाई संगठन ‘होसन्ना मिनिस्ट्रीस’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का है, जो कि 8 मार्च 2024 का है।

क्या हो रहा वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @divyakumaari नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को 11 अप्रैल 2024 को शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "राहुल गांधी के समर्थन मे ये जन सैलाब मोदी जी की नींद हराम कर देगा" 

fact check

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो

इस 22 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में कांग्रेस के चुनावी कैंपेन का गाना चल रहा है और वीडियो के अंदर विशाल जन सैलाब दिख रहा है। वीडियो में कहीं भी ना तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिख रहे हैं और ना ही भीड़ में कहीं कांग्रेस का झंडा दिख रहा है।

इंडिया टीवी ने की पड़ताल

जब हमें ये वीडियो मिला तो सबसे पहले इसके कुछ कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान सर्च रिजल्ट में हमें फेसबुक पर एक वीडियो मिली। ये वीडियो Hosanna Fellowship नाम के एक पेज पर 11 मार्च को अपलोड किया गया था। सबसे पहली चीज जो हमने नोटिस की वह ये कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में कोई धार्मिक संगीत बज रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "glory to for Successfully completion of 47th International Feast of Tabernacle from Hosanna ministries" (होसन्ना मंत्रालय की ओर से टैबरनेकल के 47वें अंतर्राष्ट्रीय पर्व को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए गौरव) 

fact check

Image Source : SCREENSHOT
Hosanna Fellowship के पेज पर मिली ये वीडियो

इस वीडियो के अंदर भी वही मैदान और एक दम वही दृश्य हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं। इसके बाद हमने 'होसन्ना मिनिस्ट्रीस' को गूगल पर सर्च किया तो HOSANNA MINISTRIES OFFICIAL नाम का यूट्यूब चैनल सामने आया। ये वीडियो यहां 13 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था।

इसके बाद हमने ‘होसन्ना मिनिस्ट्रीस’ के बारे में जानकारी जुटाई। होसन्ना मिनिस्ट्रीस की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी में हमने पाया कि यह एक ईसाई संगठन है। वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार, होसन्ना मिनिस्ट्रीज़, आंध्र प्रदेश के गुंटूर में स्थित है और भारत का सबसे बड़ा चर्च है, जहां एक समय पर 50,000 से अधिक लोग एक साथ इकट्ठा होकर पूजा करते हैं।

थोड़ा और पड़ताल करने पता लगा कि होसन्ना मिनिस्ट्रीस हर साल मार्च के महीने में ‘फीस्ट ऑफ टैबरनेकल्स’ नामक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। यहूदियों के इस त्योहार का कार्यक्रम एक हफ्ते चलता है, जिसमें भारी संख्या में लोग हिस्सा लेने आते हैं। 

फैक्ट चेक में क्या निकला?

हमारी पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल वीडियो राहुल गांधी की रैली का नहीं बल्कि ईसाई संगठन के एक कार्यक्रम का है। 

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement