Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: वंदे भारत ट्रेन की लोको पायलट नहीं, बल्कि TTE हैं ये महिलाकर्मी, गलत दावे के साथ वीडियो वायरल

Fact Check: वंदे भारत ट्रेन की लोको पायलट नहीं, बल्कि TTE हैं ये महिलाकर्मी, गलत दावे के साथ वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि किसी एयरलाइन के क्रू मेंबर की तरह दिखने वाली ये महिलाकर्मी वंदे भारत एक्सप्रेस की लोको पालयट हैं। इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह गलत निकला।

Written By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: October 01, 2023 23:58 IST
fact check- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वंदे भारत ट्रेन के क्रू मेंबर से संबंधित वीडियो का फैक्ट चेक

India TV Fact Check: वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे की बदलती सूरत का प्रतीक बन चुकी है। इस ट्रेन में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरिएंस मिलता है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाकर्मी ट्रेन में चढ़ती हुई दिख रही हैं। वीडियो के साथ दावा है कि किसी एयरलाइन क्रू मेंबर की तरह दिखने वाली ये दो महिलाकर्मी वंदे भारत एक्सप्रेस की लोको पायलट हैं। जब हमने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो ये पाया कि इसके साथ किया जाने वाला दावा पूरी तरह गलत है।

क्या हो रहा वायरल?

फेसबुक और X पर बहुत सारे यूजर्स इस वीडियो को लगभग एक जैसे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @logicalkpm नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को 30 सितंबर को शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "वंदे भारत ट्रेन लोको पायलट क्रू... क्या आपने कभी इस अद्भुत दृश्य की कल्पना की होगी? कोयले से चलने वाले इंजन के ड्राइवरों से लेकर इस एयरलाइन स्टाइल के चालक दल तक... ये सचमुच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा रहा।" (कैप्शन को हिंदी अनुवाद करके जस का तस लिखा गया है)

fact check

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो

वहीं एक फेसबुक यूजर 'Dr. Himanshu Shekhar' ने भी यही वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ भी लगभग वही दावा किया गया है। इस वायरल वीडियो में दो महिलाकर्मी जो वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ते हुए दिख रही हैं और पीछे से फिल्मी गाना बज रहा है। इन वीडियो के साथ इन महिलाकर्मियों को वंदे भारत ट्रेन का लोको पायरल बताने की कोशिश की जा रही है।

इंडिया टीवी ने की पड़ताल
जब हमें ये वीडियो मिला तो हमने इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल इमेज सर्च किया। इस दौरान एक कीफ्रेम पर हमें कुछ सर्च रिजल्ट मिले। खोजते हुए हम एक इंस्टाग्राम हैंडल पर पहुंचे। इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही वीडियो 24 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो का एक एक फ्रेम उसी वीडियो से मेल खा रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

इस इंस्टाग्राम हैंडल का यूजर नेम travelling_tte है और इसे Shijina Rajan द्वारा मैनेज किया जाता है। जब हम इस अकाउंट के बायो में गए तो वहां लिखा मिला TTE @ Railways यानि कि रेलवे में टीटीई। इसके बाद हमने शिजिना राजन का ये इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छे से खंगाला तो पता चला कि शिजिना ने अपनी जॉब यानि की टीटीई से जुड़े और वंदे भारत ट्रेन में अपने काम से संबंधित कई सारे पोस्ट और वीडियो रील्स भी डाले हैं।

fact check

Image Source : SCREENSHOT
Shijina Rajan के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता लगा सच

इसके बाद हमने गूगल पर Shijina Rajan (शिजिना राजन) के बारे में पड़ताल शुरू की। इस दौरान हम उनके लिकंडइन (Linkedin) अकाउंट पर पहुंचे। यहां पता चला कि शिजिना केरल त्रिवेन्द्रम से आती हैं। शिजिना ने अपने लिकंडइन अकाउंट पर वर्क एक्सपीरिएंस में लिखा है- Travelling Ticket Inspector (यात्रा टिकट निरीक्षक)। शिजिना राजन के ना सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट बल्कि लिकंडइन अकाउंट, जो किसी की प्रोफेशल प्रोफाइल होती है, वहां भी TTE ही बताया गया है। इससे ये दावा खारिज होता है कि वीडियो दिख रहीं शिजिना वंदे भारत एक्सप्रेस की लोको पायलट हैं। जबकि असल में वह वंदे भारत ट्र्रेन की टिकट निरीक्षक हैं।

fact check

Image Source : SCREENSHOT
शिजिना राजन के Linkedin अकाउंट पर लिखा टिकट निरीक्षक

फैक्ट चेक में क्या मिला?
इंडिया टीवी ने जब इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया तो ये पता चला कि जिस महिलाकर्मी को वंदे भारत ट्रेन का लोको पायलट बताया जा रहा था, उनमें से एक का नाम शिजिना राजन है और वह असल में वंदे भारत ट्रेन की टीटीई यानि टिकट निरीक्षक हैं। लिहाजा ये साफ हुआ कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है।

ये भी पढ़ें-
Fact Check: मध्य प्रदेश में BJP विधायक पर हमले का नहीं है ये वीडियो, ओडिशा की पुरानी क्लिप वायरल

Fact Check: वायरल तस्वीर में नेहा सिंह राठौर को पति ने पकड़ा है, गलत दावे के साथ फोटो वायरल
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement