India TV Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हर रोज अनगिनत फेक न्यूज वायरल होती रहती हैं। ये फेक न्यूज आम आदमी से लेकर किसी बड़ी हस्ती तक के बारे में फैलाई जाती हैं। फेक न्यूज का ताजा मामला आया है फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा कक्कर से जुड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल कर के दावा किया जा रहा है कि नेहा कक्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, India TV ने जब इस दावे का फैक्ट चेक किया तो ये पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर नेहा कक्कर की एक तस्वीर वायरल की जा रही है। इस फोटो में नेहा कक्कर पुलिस वालों के साथ दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नेहा कक्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Nature20 नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- "नेहा कक्कड़ के करियर का दुखद अंत! आज सुबह की खबर सभी भारतीयों के लिए एक सदमा थी!"
India TV ने की पड़ताल
नेहा कक्कर की गिरफ्तारी की तस्वीरें कई सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर की जा रही थीं। ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। जांच के लिए हमने गूगल ओपन सर्च की मदद ली। हमने संबंधित की-वर्ड्स की मदद से सर्च किया कि क्या सिंगर नेहा कक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है? हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें ऐसा कोई दावा किया गया हो। हमें पहले की भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें नेहा कक्कर को किसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया हो। अब हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे पर शक हो रहा था। ऐसे में हमने नेहा कक्कर के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को सर्च किया। ऐसा करने पर हमने देखा कि नेहा कक्कर ने मंगलवार के दिन भी अपनी आईडी पर पोस्ट शेयर किया है। मामला साफ था कि नेहा कक्कर को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।वायरल हो रही तस्वीर को एडिट कर के शेयर किया गया है।
Fact Check मे क्या सामने आया?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सिंगर नेहा कक्कर को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को एडिट कर के शेयर किया जा रहा है। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढे़ं- Fact Check: क्या BJP नेता बिधूड़ी ने भी यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाने की बात कही? जानें सच