India TV Fact Check: वर्ल्ड कप में जबसे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर खिताब अपने नाम किया है, तबसे इंटरनेट पर कई तरह के फर्जी दावे वायरल हो रहे हैं। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की जीत को "क्रिकेट माफिया" के खिलाफ जीत बताया है। लेकिन जब हमने इस दावे की पड़ताल की तो ये पूरी तरह से फर्जी निकला।
क्या हो रहा वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @ahadfoooty नाम के एक यूजर ने एक ट्वीट किया है जिसमें अंग्रेजी में लिखा है,
"फॉक्स क्रिकेट पर रिकी पोंटिंग: यह क्रिकेट माफिया के खिलाफ न्याय की जीत है। आपका पैसा और ताकत अभी भी आपके लिए विश्व कप नहीं जीत पा रही है। यह कितना शर्मनाक है।"
इस ट्वीट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग की एक तस्वीर भी लगी है और इसे 19 नवंबर को शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ ये दावा किया जा रहा है कि पोंटिंग ने भारत को "क्रिकेट माफिया" बुलाया और कहा है कि भारत पर्याप्त वित्तीय और प्रभावशाली संसाधनों के बावजूद भी विश्व कप जीतने में असमर्थ रहा। इस वायरल ट्वीट को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और 24 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इसी दावे को और भी यूजर्स ने पोस्ट किया है।
इंडिया टीवी ने किया फैक्ट चेक
हमने सबसे पहले इससे संबंधित बयान को गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। लेकिन हमें किसी भी वेबसाइट पर रिकी पोंटिंग का 'क्रिकेट माफिया' वाला बयान नहीं मिला। इसके बाद हमने दावे के मुताबिक फॉक्स स्पोर्ट्स की वेबसाइट खंगाली तो दिखा कि यहां रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया-भारत के फाइनल मैच को लेकर कई सारे बयान दिए थे। लेकिन वायरल पोस्ट से संबंधित बयान कहीं नहीं था।
इस दौरान थोड़ा सर्च करने पर हमें एक आर्टिकल मिला जिसमें रिकी पोंटिंग ने ये कहा कि तैयार की गई पिच का भारत पर उल्टा असर पड़ा। इस खबर की हैडलाइन है- Ricky Ponting, Michael Vaughan and Nasser Hussain call out India for tactical pitch ‘backfire’ (रिकी पोंटिंग, माइकल वॉन और नासिर हुसैन ने कहा कि टैक्टिकल पिच भारत को 'बैकफ़ायर' कर गई)
इस खबर में नीचे जाने पर लिखा है, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट आइकन रिकी पोंटिंग ने कहा कि तैयार की गई पिच का भारत पर उल्टा असर पड़ा। पोंटिंग ने ये सब अपनी कमेंट्री में कहा। पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा- आज बहुत ही उपमहाद्वीपीय परिस्थितियां थीं। एक विकेट की तैयारी जिसका संभवतः भारत पर उल्टा असर पड़ा है।" इसके बाद हमने Fox Sports के X हैंडल पर भी रिकी पोंटिंग का वायरल बयान खोजा, लेकिन वहां भी हमें कुछ नहीं मिला। लिहाजा ये साफ हो गया कि रिकी पोंटिंग के हवाले से किया जा रहा वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
इंडिया टीवी की पड़ताल में ये निकला कि रिकी पोंटिंग के नाम से वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है और उन्होंने भारत को क्रिकेट माफिया नहीं कहा है।
ये भी पढ़ें-
Fact Check: सचिन पायलट पर जेसीबी से नहीं बरसाए गए फूल, सीएम शिंदे का निकला VIDEO