India TV Fact Check: वर्ल्ड कप 2023 का खिताब भले ही भारत के नाम नहीं हो सका, लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन कैसे करते हैं, ये भारत ने पूरे विश्व को दिखा दिया। वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपी थी। लेकिन इसी दौरान की वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर शेयर करके दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने ट्रॉफी सौंपने के बाद पैट कमिंस को इग्नोर कर दिया। लेकिन जब हमने इस दावे की पड़ताल की तो ये पूरी तरह भ्रामक निकला।
क्या हो रहा वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई सारे यूजर्स ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो @CricketwithAnas नाम के एक यूजर ने पोस्ट की। इस चार सेकेंड की क्लिप के साथ कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है, "भारत ने खुद को सबसे अपमानजनक मेज़बान साबित किया!" यही वीडियो @kanwalrazi20 नाम के यूजर ने शेयर करके लिखा, "भारत ने खुद को सबसे अपमानजनक मेज़बान साबित किया...! खेल में इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है"
इस चार सेंकेड की वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस के हाथ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है और पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी मंच पर मौजूद हैं। दोनों नेता पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर मंच से उतर रहे हैं।
इंडिया टीवी ने किया फैक्ट चेक
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर सीधे कीवर्ड सर्च की और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपते हुए पीएम मोदी की वीडियो और तस्वीरें खोजीं। सर्च रिजल्ट में हमें इंडिया टुडे की एक खबर मिली जो 19 नवंबर 2023 को प्रकाशित की गई थी। इस खबर की हैडलाइन है- PM Modi hands over World Cup to Australia after stunning win (शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप सौंपा)
इंडिया टुडे की इस खबर में लगी फोटो में पीएम मोदी ट्रॉपी सौपते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस से गर्मजोशी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। इसके बाद हमने इसी से संबंधित और तस्वीरें निकालीं तो न्यूज एजेंसी ANI का एक ट्वीट मिला जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की वो तस्वीरें थी जिसमें वह पैट कमिंस को कप सौंपते हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर कहीं से भी ये नहीं लग रहा कि पीएम मोदी ने उन्हें इग्नोर किया है। बल्कि इन फोटो में पीएम मोदी और पैट कमिंस गर्मजोशी से मिलते दिख रहे हैं।
पड़ताल में क्या निकला
इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में ये साफ हुआ कि वायरल वीडियो के साथ किया जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीएम मोदी पैट कमिंस को ट्रॉपी सौपते हुए गर्मजोशी से मिले थे।
ये भी पढ़ें-
Fact Check: सचिन पायलट पर जेसीबी से नहीं बरसाए गए फूल, सीएम शिंदे का निकला VIDEO