India Tv Fact Check: सोशल मीडिया पर हर रोज बड़ी संख्या में फेक न्यूज वायरल होते रहते हैं। ये फेक न्यूज किसी खास कार्यक्रम, हस्ती से लेकर आम लोगों तक के बारे में वायरल होते हैं। इनसे आपको बचाने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv Fact Check। फेक न्यूज का ताजा मामला आया है अमेरिका में हाल ही सामने आए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप की विक्ट्री स्पीच का एक वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ट्रंप के भाषण के बीच में लोग मोदी-मोदी के भी नारे लगा रहे हैं। हालांकि, India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में ये दावा गलत साबित हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर कल से ही एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद अपनी विक्ट्री स्पीच दे रहे हैं। विक्ट्री स्पीच के दौरान ही उनके समर्थक नारे लगाने शुरू कर देते हैं। ऐसे में ट्रंप भी थोड़ी देर के लिए रुक जाते हैं। इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए Kreately नाम की आईडी ने लिखा- "Trump के देश में Modi का जलवा।"
India Tv ने की पड़ताल
ट्रंप की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगने का दावा सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया था। ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल हो रहे वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'फॉक्स 9 मिनियापोलिस-सेंट' के यूट्यूब चैनल पर डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो मिला। एक मिनट लंबे इस वीडियो के 0:12 सेकेंड के हिस्से में डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट कैनेडी जूनियर का जिक्र करते हुए कहा कि वह अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाएंगे। इसके बाद वहां मौजूद समर्थक 'बॉबी-बॉबी' के नारे लगाती है। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि वह एक महान व्यक्ति हैं और वह वास्तव में कुछ करना चाहते हैं। हम उन्हें ऐसा करने देंगे। जब हमने डोनाल्ड ट्रंप की विक्ट्री स्पीच को लेकर गूगल पर सर्च किया तो हमें 'The Nightly' नाम की वेबसाइट पर ट्रंप के संबोधन का पूरा ट्रांसक्रिप्शन मिला। इसमें साफ हुआ कि समर्थकों ने वहां 'बॉबी-बॉबी' के नारे लगाए। ट्रंप ने कई बार रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को कई बार 'बॉबी' कहकर भी संबोधित किया है।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि डोनाल्ड ट्रंप की विक्ट्री स्पीच के दौरान लोगों ने बॉबी-बॉबी के नारे लगाए थ न कि मोदी-मोदी के। इसलिए वायरल हो रहा दावा गलत है।
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी को प्यार करती है। ट्रंप ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। वह पीएम मोदी और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी बताया कि पीएम मोदी उन वैश्विक नेताओं में से एक हैं जिनसे ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद सबसे पहले बात की।
ये भी पढ़ें- Fact Check: पठान के सीक्वल की हो गई है अनौपचारिक घोषणा? जानें क्या है वायरल पोस्टर का पूरा सच
Fact Check: उद्धव ठाकरे ने बीफ खाने की बात नहीं कही, वायरल हो रहा वीडियो है क्रॉप्ड