Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. India TV Fact Check: भारत की जीत पर दुबई स्टेडियम में बजी गणेश आरती? यहां जानें वायरल Video का सच

India TV Fact Check: भारत की जीत पर दुबई स्टेडियम में बजी गणेश आरती? यहां जानें वायरल Video का सच

India TV Fact Check: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा हैकि भारत की जीत पर दुबई स्टेडियम में गणेश आरती बजी है। हालांकि, फैक्ट चेक में मामला कुछ और ही सामने आया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 24, 2025 19:31 IST, Updated : Feb 24, 2025 20:06 IST
फैक्ट चेक।
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

India TV Fact Check: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। रविवार को दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया है। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई फेक न्यूज भी वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत की जीत की खुशी में दुबई के स्टेडियम में भगवान गणेश की आरती बजाई गई है। हालांकि, India TV ने जब इस दावे का फैक्ट किया तो ये दावा झूठा साबित हुआ है।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लिखा है- "इंडिया जीतने की खुशी में गणेश आरती ही लगा दी। पाकिस्तान वाले के सामने लगाई गणेश आरती।" वीडियो पर ये भी लिखा है कि India won by 6 wickets। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए Rosy नाम की यूजर ने लिखा- "शानदार, दुबई में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद भारतीय प्रशंसकों ने गणेश आरती की।"

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

India TV ने की पड़ताल

सोशल मीडिया और यूट्यूब आदि पर ये वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा था। ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। ऐसे में सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में गणेश आरती तो बज रही था लेकिन हमें वीडियो में स्क्रीन पर इंग्लैंड का स्कोर दिखाई दिया। स्टेडियम के बोर्ड पर लिखा था- ENG- 175/8, ऐसे में मामला साफ था कि ये गणेश आरती भारत पाकिस्तान के बीच मैच में नहीं बज रही थी।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

ऐसे पता लगी सच्चाई

वायरल हो रहे वीडियो की जांच करने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम निकालकर इसे गूगल लेंस पर सर्च किया। ऐसा करने पर हमें इंस्टाग्राम पर sanchitd43 नाम की आईडी से 19 जनवरी को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। ये वीडियो वायरल हो रहे वीडियो की ही तरह था। हालांकि, इस वीडियो पर लोकेशन वानखेड़े स्टेडियम का लिखा था। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन के नीचे #wankhede50 भी लिखा था। अब हमने Youtube पर wankhede50 को सर्च किया। ऐसा करने पर हमें वायरल हो रहे वीडियो की तरह ही एक वीडियो मिला जिसका कैप्शन था- Wankhede stadium celebrates 50th anniversary। मामला साफ था की सोशल मीडिया पर वायरल जिस वीडियो में गणेश जी आरती बज रही है वह दुबई स्टेडियम नहीं बल्कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का है।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

Fact Check में क्या निकला?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि दुबई के स्टेडियम में भारत की जीत के बाद गणेश आरती नहीं बजाई गई है। वायरल हो रहा वीडियो वानखेड़े स्टेडियम का है। यूजर्स को ऐसे किसी भी वीडियो से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement